सुर्ख लाल साड़ी पहन शोभिता ने पूरी की पेल्ली कुथुरु की रस्म, पैरों में हल्की,गोद में शगुन का जोड़ा लेकर खिली चाँद सी

Sobhita Dhulipala Pelli Kuthuru Rituals: अभिनेत्री शोभिता धुलीपाला इन दिनों अपनी शादी की रस्मों में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले हल्दी की रस्म की थी उसके बाद अब ईवेंट से कुछ नई तस्वीरें सामने आई है जिसमें शोभिता परिवार के साथ पेल्ली कुथुरु की रस्म करती दिखाई दे रही है।

शोभिता धुलीपाला की शादी की रस्में शुरू
01 / 07

शोभिता धुलीपाला की शादी की रस्में शुरू

शोभिता धुलीपाला और नागा चैतन्य 4 दिसम्बर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन के घर में रस्में और रीति-रिवाज शुरू हो गए हैं। कुछ दिन पहले शोभिता ने अपनी हल्दी की झलक दिखाई थी अब एक्ट्रेस ने पेल्ली कुथुरु की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में शोभिता रस्में करती नजर आ रही है और नई दुल्हन के तौर पर उनकी आरती उतारी जा रही है। और पढ़ें

पेल्ली कुथुरु की रस्म हुई शुरू
02 / 07

पेल्ली कुथुरु की रस्म हुई शुरू

शोभिता धुलीपाला ने अपनी शादी को तमिल रीति-रिवाज से करने का फैसला किया है। जिसमें से पेल्ली कुथुरु की रस्म शुरू हो गई है। इस रस्म में तीन से चार प्रक्रिया होती है जिसमें होने वाली दुल्हन की पूजा की जाती है और उसे आशीर्वाद दिया जाता है।

हल्दी स्नान
03 / 07

हल्दी स्नान

पेल्ली कुथुरु की रस्म के अनुसार सबसे पहले दुल्हन को पवित्र स्नान कराया जाता है जो हल्दी से होता है। देखा जा सकता है शोभिता के पैरों में उनके नए जीवन के आगमन के लिए हल्दी लगाई जा रही है। हल्दी शुद्धता का प्रतीक है जिसे शुद्ध स्नान के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सज-धजकर तैयार हुई नागा की होने वाली दुल्हन
04 / 07

सज-धजकर तैयार हुई नागा की होने वाली दुल्हन

नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन सज-धजकर पेल्ली कुथुरु की रस्म के लिए तैयार हो गई है। तमिल रीति-रिवाज के अनुसार शोभिता ने सुर्ख लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी है, इस लुक में वह बेहद सुंदर लग रही हैं।

सदा सुहागन का मिला आशीर्वाद
05 / 07

सदा सुहागन का मिला आशीर्वाद

शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार शोभिता ने पेल्ली कुथुरु की रस्म भी शुरू कर दी, इस रस्म में सभी बड़े-बजुर्ग लड़की को सदा-सुहागन रहने का आशीर्वाद देते हैं।

शोभिता का लुक
06 / 07

शोभिता का लुक

पेल्ली कुथुरु की रस्म के लिए अभिनेत्री ने सुर्ख लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी। गले में सोने के गहने सजे हुए थे और माथे पर टीका लगा था। ब्लाउस फुल स्लीव था जिसमें एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही है।

दक्षिण भारत की कला
07 / 07

दक्षिण भारत की कला

शोभिता धुलीपाला ने अपनी शादी में दक्षिण रीति-रिवाज के साथ अपनी शादी की रस्में शुरू कर दी हैं। उनकी तस्वीरों में दक्षिण भारत की कला की झलक दिखाई दे रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited