हीर-रांझा और लैला-मजनू जैसा नहीं हुआ इन जोड़ियों का हाल, ब्याह रचाकर दुनिया के सामने मुकम्मल हुई मोहब्बत

Year Ender 2024: शोबिता धुलिपला-नागा चैतन्य (Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya) से लेकर सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) सहित इन सेलेब्स ने एक-दूसरे को लंबे तक डेट करने ने बाद साल 2024 खत्म होने से पहले शादी कर ली। देखें ये पूरी लिस्ट...

01 / 08
Share

2024 में इन जोड़ियों ने रचाई शादी...

Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने में बाद कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। शोबिता धुलिपला-नागा चैतन्य से लेकर शोबिता धुलिपला-नागा चैतन्य सहित कई सेलेब्स ने महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैलसा किया। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल शादी कर चुके हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

02 / 08
Share

आलिया कश्यप-शेन ग्रेगोइरे (Aaliyah Kashyap-Shane Gregoire)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने मुंबई में शेन ग्रेगोइरे से शादी कर ली। इस शादी में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

03 / 08
Share

कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट (Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat)

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भी इसी साल मार्च में शादी की। दोनों इस समय शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने हरयाणा में शादी की थी।

04 / 08
Share

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani)

रकुल प्रीत सिंह ने भी कई महीनों तक निर्माता जैकी भगनानी से इस साल फरवरी में शादी की। दोनों ने गोवा में ग्रैंड तरीके से शादी की थी। उन्होंने सिंधी और सिख परंपराओं के साथ दो शादी की थी।

05 / 08
Share

अदिती राव हैदरी-सिद्धार्थ (Aditi Rao Hydari- Siddharth)

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इस साल दो परंपराओं से शादी की। 16 सितंबर को उन्होंने तेलंगाना के वानापर्थी मंदिर में शादी की। इसके बाद नवंबर में उन्होंने जयपुर में भी शादी की थी।

06 / 08
Share

शोबिता धुलिपला-नागा चैतन्य (Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya)

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला भी इसी साल 4 दिसंबर के हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी की कई पिक्स इंटरनेट पर मौजूद हैं।

07 / 08
Share

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal)

सोनाक्षी सिन्हा ने भी जहीर इकबाल को 7 सालों तक डेट करने के बाद मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार रिसेप्शन भी होस्ट किया था।

08 / 08
Share

इरा खान-नुपुर शिखरे (Ira Khan-Nupur Shikhare)

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने इसी साल जनवरी के महीने में नुपुर शिखरे से शादी की थी। इस कपल की शादी खूब चर्चा में रही थी।