Sohail Khan Eid Party: सोहेल खान की ईद पार्टी में बॉबी से लेकर सलमान खान तक ने की शिरकत, ब्लैक सूट में प्रीति जिंटा ने ढाया कहर

Sohail Khan Eid Party: सोहेल खान ने अपने घर में ईद की पार्टी दी। इस पार्टी में सलमान खान, अरबाज खान, बॉबी देओल समेत तमाम सितारे नजर आए। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

01 / 10
Share

​Sohail Khan Eid Party: सोहेल खान की ईद पार्टी में बॉबी से लेकर सलमान खान तक ने की शिरकत, ब्लैक सूट में प्रीति जिंटा ने ढाया कहर

Sohail Khan Eid Party: सोहेल खान ने ईद पार्टी रखी। इस ईद पार्टी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। पार्टी में सलमान खान, प्रीति जिंटा, बॉबी देओल समेत तमाम सितारों ने शिरकत की। सेलेब्स ईद के खास मौके पर एथनिक आउटफिट में नजर आए। सेलेब्स ने पैपराजी को जमकर पोज दिया। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए बिना देर किए इन फोटो पर नजर डालते हैं।

02 / 10
Share

सलमान खान

सलमान खान भाई की ईद पार्टी में कैजुअल लुक में नजर आए। एक्टर ने फैंस के साथ भी जमकर फोटो खिंचावाई।

03 / 10
Share

बॉबी देओल

बॉबी देओल एथनिक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे। एक्टर पार्टी में पत्नी के साथ स्पॉट हुए।

04 / 10
Share

अरबाज और शूरा

अरबाज छोटे भाई की ईद पार्टी में पत्नी शूरा खान के साथ पहुंच थे। कपल ने पैपराजी को जमकर पोज दिया।

05 / 10
Share

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा पार्टी में पति के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस ब्लैक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

06 / 10
Share

जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया डिसूजा ब्लू आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ईद पार्टी के लिए मिनमल मेकअप लुक रखा था।

07 / 10
Share

आयुश शर्मा

पार्टी में आयुष अपनी पत्नी अर्पिता के साथ स्पॉट हुए। दोनों ने पैपाजी को जमकर पोज दिया।

08 / 10
Share

हेलन

सोहेल की पार्टी में हेलन में शामिल हुई थीं। हेलन ने पैपराजी को पोज भी दिया।

09 / 10
Share

सुनील शेट्टी

सोहेल की पार्टी में सुनील शेट्टी भी पहुंचे थे। एक्टर कैजुअल लुक में नजर आए। एक्टर कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।

10 / 10
Share

फोटो हुईं वायरल

पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।