Son Pari: 20 सालों में जरा भी नहीं बदली सोनपरी, 33 साल की फ्रूटी से है लाख गुना ज्यादा जवान!!
Son Pari fame Mrinal Kulkarni Transformation: टीवी शो सोनपरी तो आपको याद ही होगा। 90 के दशक के बच्चे इस सीरियल को काफी पसंद करते है। इस शो में मृणाल कुलकर्णी ने सोनपरी का किरदार निभाया था। बता दें कि करीब 20 साल बाद में मृणाल की खूबसूरती में कमी नहीं दिखती है। इस बात की गवाही उनकी ये लेटेस्ट फोटोज दे रही हैं।

आज भी हुस्नपरी लगती हैं मृणाल कुलकर्णी
टीवी शो सोनपरी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। 90s के लोग इस शो को खूब पसंद करते थे। ऐसे कई लोग है जो यूट्यूब पर इस शो को देखते हैं। वहीं सोनपरी के कलाकारों को भी लोग बेहद प्यार देते हैं। इस बीच सोनपरी फेम मृणाल कुलकर्णी की कुछ फोटोज सामने आई है, जो कि इंटरनेट जगत में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। इन फोटोज को देखने के बाद कई लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। बता दें कि तस्वीरों में मृणाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इतने सालों में भी उनकी खूबसूरती कम नहीं हुई है। आइए नजर डालते हैं इन फोटोज पर....

मृणाल कुलकर्णी ने शेयर कीं तस्वीरें
टीवी की सोनपरी यानी मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो फ्रूटी और अल्टू अंकल के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो पर लोगों का दिल आ गया है।

अल्टू अंकल संग दिखी बॉन्डिंग
सामने आई इस तस्वीर में फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े और अशोक लोखंडे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है। फ्रूटी और अल्टू अंकल का ये अंदाज देख फैंस का दिन बन गया है।

सोनपरी की फेवरेट है फ्रूटी
इन तस्वीरों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि इतने सालों बाद भी मृणाल, तन्वी हेगड़े को काफी प्यार करती है। सोनपरी के सभी स्टार कास्ट को लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं।

आज भी जवान दिखती हैं सोनपरी
सामने आई इस फोटो पर लोगों की नजरें अटक गईं। इस तस्वीर में मृणाल कुलकर्णी का चेहरा खिला-खिला लग रही है। सालों बाद भी मृणाल की खूबसूरती में कमी नहीं आई है।

आज भी देती हैं टक्कर
खूबसूरती के मामले में सोनपरी फेम ममता कुलकर्णी, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। 53 साल की उम्र में भी ममता की हर अदा पर लोग फिदा हैं।

वायरल रही है ये तस्वीर
टीवी शो सोनपरी की मृणाल कुलकर्णी की ये फोटो अचानक से इंटरनेट पर वायरल होने लगी है। इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट करते हुए ममता की तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर है एक्टिव
बताते चलें कि 53 साल की मृणाल कुलकर्णी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।मृणाल के हर एक पोस्ट पर लोग फिदा है।

बर्मिंघम टेस्ट की छोटी सी पारी में बड़ा धमाल कर गए ऋषभ पंत

शुभमन गिल बने ये कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए रचा इतिहास, इंग्लैंड के उड़ा दिए होश

अपनी ही बात से पलटे गंभीर, इस खिलाड़ी के साथ कर दी नाइंसाफी

57 साल के अक्षय कुमार ने इस खास पानी को बताया सेहत के लिए अमृत, बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट

Delhi Weather: दिल्ली में मानसून सुस्त, छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस; जानें कब खुलकर बरसेंगे बदरा?

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा

Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited