Sonakshi Sinha-Luv समेत बॉलीवुड के इन भाई-बहनों में खड़ी हो चुकी है नफरत की दीवार, बन बैठे थे एक दूसरे के दुश्मन
बॉलीवुड सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी और उनके भाई लव सिन्हा के बीच में दरार आ गई है। हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारे में बता रहे हैं जिनके बीच नफरत की दीवार खड़ी हो गई है।
बॉलीवुड के इन भाई-बहनों के रिश्ते में आ चुकी है दरार, भूल बैठे थे खून के रिश्ते
बॉलीवुड सितारे हमेशा अपनी लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारे में बता रहे है जिनके झगड़े पब्लिक में आए थे। इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर संजय दत्त का नाम शामिल है। इन सेलेब्स ने अपने खुशियों के लिए ताक पर रख दिया था खून का रिश्ता। आइए बिना देर किए इन बॉलीवुड सितारों के बारे में जानते हैं।
सुष्मिता और राजीव सेन
राजीव और सुष्मिता सेन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। दोनों एक-दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर नहीं करता है। दोनों बहुत कम ही साथ में नजर आते हैं।
पूजा और राहुल भट्ट
पूजा और राहुल भट्ट के बीच अब चीजें ठीक-ठाक है। एक ऐसा समय था जब दोनों एक-दूसरे से बातचीत तक नहीं करते थे।
अस्मित और अमीषा पटेल
अमीषा पटेल का उनके भाई अस्मित के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं है। दोनों भाई-बहन के बीच बातचीत तक नहीं होती थी। दोनों के बीच जमकर पहले विवाद हुआ था।
सोनाक्षी और लव सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। शादी के बाद से एक्ट्रेस के भाई लव ने उनसे सभी रिश्ते तोड़ दिए है।
संजय दत्त
संजय दत्त का उनकी बहनों प्रिया और नम्रता से झगड़ा हो गया था। एक्टर की बहनें उनकी और मान्यता की शादी के खिलाफ थी। इस वजह से एक्टर ने अपनी शादी में बहनों को न्योता नहीं दिया था।
ऋतिक और सुनैना
ऋतिक और सुनैना के बीच में जमकर विवाद हुआ था। सुनैना ने ऋतिक के खिलाफ जाकर कंगना का साथ दिया था।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited