शादी के बाद से Sonakshi- Zaheer दोस्तों संग हर दिन कर रहे हैं पार्टी, एक्ट्रेस को नहीं है भाई लव संग टूटते रिश्ते की परवाह!!
सोनाक्षी सिन्हा अपनी लाइफ के इस नए फेज को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस शादी के बाद से हर मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। एक्ट्रेस अक्सर दोस्तों के संग पार्टी और डिनर करने जाती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग संडे ब्रंच एन्जॉय करते हुए लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं।
सोनाक्षी-जहीर शादी के बाद दोस्तों संग पार्टी और संडे ब्रंच कर रहे हैं एन्जॉय, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस हर जगह अपने पति जहीर इकबाल के साथ नजर आती है। एक्ट्रेस हाल ही में अपनी दोस्त ऋचा चड्ढा के घर पर संडे ब्रंच के लिए गई थी। एक्ट्रेस ने संडे वीकेंड की तस्वीरें शेयर की हैं। सोना इस पल को जमकर एन्जॉय करते दिख रही है। एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है।
अली फजल के घर एन्जॉय किया डिनर
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस अली फजल और ऋचा के घर पर संडे ब्रंच एन्जॉय करते नजर आ रही हैं। फोटो में सभी साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने खाया लजीज खाना
एक्ट्रेस ने संडे को लजीज खाना खाया। सोनाक्षी को मीठा बहुत पसंद है। एक्ट्रेस ने मेन्यू की फोटो शेयर की है।
मस्ती मूड में दिखे सभी सितारे
इस फोटो में सभी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। फोटो में सोनाक्षी और जहीर एक-दूसरे के क्लोज बैठे नजर आ रहे हैं। सभी अलग-अलग पोज दे रहे हैं।
जहीर संग बेहद खुश है सोनाक्षी
ये तस्वीरें इस बात की गवाह है कि एक्ट्रेस अपने शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है। वो अपनी जिंदगी के इस फेज को जमकर एन्जॉय कर रही हैं।
दोस्तों संग अक्सर करती हैं पार्टी
सोनाक्षी शादी के बाद से लगातार दोस्तों संग पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अर्पिता की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी।
लव नहीं है सोनाक्षी की शादी से खुश
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव इस शादी से खुश नहीं है। लव ने अपनी बहन सोनाक्षी से सभी रिश्ते तोड़ दिए है। एक्ट्रेस की शादी में भी उनके भाई शामिल नहीं हुए थे।
23 जून को हुई थी शादी
सोनाक्षी और जहीर ने इस साल 23 जून को शादी की थी। कपल की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। कपल ने शादी से पहले एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया था।
क्या होता है लोबिया, जिसका पौधा स्पेस में उग गया
Jan 20, 2025
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited