Sonakshi Sinha को बेगम बनाने के लिए तैयार होने निकले दूल्हे राजा Zaheer Iqbal, चेहरे पर दिखी 'मोहब्बत की लाली'
Zaheer Iqbal Photos: सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल अभी हाल ही में पैप्स के कैमरे में कैद हुए। इस दौरान जहीर इकबाल के फेस पर ग्लो दिखाई दिया। जहीर इकबाल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
शादी से पहले स्पॉट हुए जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। जहीर और सोनाक्षी की शादी को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के कई वीडियो वायरल हुए थे। अब सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल का फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में जहीर इकबाल के फेस पर ग्लो दिखाई दे रहा है। जहीर इकबाल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। तो चलिए देखते हैं जहीर इकबाल की नई फोटोज जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
कार में बैठे नजर आए जहीर
जहीर इकबाल इस वायरल हो रही तस्वीर में अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं। जहीर इकबाल की इस तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
जहीर इकबाल ने लगा रखा था चश्मा
जहीर इकबाल इस वायरल हो रही तस्वीर में चश्मा और कैप लगाए हुए नजर आ रहे हैं। जो उनके लुक में चार चांद लगे रहे हैं।
जहीर इकबाल के फेस पर दिखा ग्लो
इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल के फेस पर ग्लो दिखाई दे रहा है। जहीर इकबाल की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
शादी के वेन्यू पर पहुंचने के लिए निकले जहीर
जहीर इकबाल इस तस्वीर में शादी के वेन्यू पर पहुंचने के लिए अपनी कार के निकल रहे हैं। जहीर इकबाल की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है।
जहीर इकबाल ने पैप्स को किया बाय
इस तस्वीर में जहीर इकबाल पैप्स को बाय करते हुए नजर आए। जहीर इकबाल के इस अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया।
23 जून को होनी है जहीर-सोनाक्षी की शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज यानी 23 जून को शादी करने वाले हैं। शादी से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शादी को लेकर चल रही हैं तैयारियां
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही हैं।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited