​Luv Sinha के सीने में धधक रही आग को शांत करेगा नन्हा मेहमान!! हनीमून से लौटते ही बेबी बंप छुपाती दिखीं Sonakshi Sinha​

​सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही उनके भाई लव सिन्हा नाराज हैं। अब जब सोनाक्षी को कल रात जहीर के साथ स्पॉट किया गया तो उन्हें देखकर फैंस प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे। सोना को देखकर ये अफवाहें चले लगी कि अब नन्हें मेहमान के आने के बाद ही सोनाक्षी लव की लड़ाई सुलझेगी।

लड़ाई बंद करेगा नन्हा मेहमान
01 / 08

लड़ाई बंद करेगा नन्हा मेहमान

कल छुट्टी वाले दिन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को एक साथ लंच पर जाते देखा गया । इस मौके पर सोनाक्षी ने ब्लैक पॉलका ड्रेस पहनी थी , ये वैसी ही ड्रेस थी जिसे पहनकर अनुष्का शर्मा ने ​प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस ड्रेस में सोनाक्षी को देखने के बाद फैंस यही कह रहे हैं कि घरवालों की लड़ाई सुलझाने के लिए जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला ​और पढ़ें

पति के साथ नजर आई सोनाक्षी
02 / 08

पति के साथ नजर आई सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में पति जहीर के साथ रेस्त्रा के बाहर नजर आई। जहां दोनों एक-दूजे का हाथ पकड़कर मीडिया के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

उड़ने लगी अफवाह
03 / 08

उड़ने लगी अफवाह

सोनाक्षी सिन्हा को इस स्पेशल पॉलका डॉट ड्रेस में देखकर सबकी जुबान पर एक ही बात सुनाई दे रही है। फैंस का कहना है कि सोनाक्षी प्रेग्नेंट है। हालांकि अभी कपल की शादी को एक महीना ही हुआ है। ​

चेहरे पर दिखने लगा ग्लो
04 / 08

चेहरे पर दिखने लगा ग्लो

यही नहीं सोनाक्षी के चेहरे पर अलग से ग्लो भी नजर आ रहा है । एक्ट्रेस को इस हाल में देखकर सभी बोल रहे हैं कि नन्हा मेहमान आने वाला है जो सिन्हा और इकबाल खानदान के रिश्ते को ठीक कर देगा।

भाई-बहन की लड़ाई
05 / 08

भाई-बहन की लड़ाई

सोनाक्षी-जहीर की शादी के बाद से ही लव सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के बीच लड़ाई चल रही है। दोनों भाई-बहन एक-दूसरे से न तो मिल रहे हैं न ही बात कर रहे हैं।

यूं मान सकते हैं लव
06 / 08

यूं मान सकते हैं लव

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा अगर प्रेग्नेंट है तो ये खुशी की बात ही लव-सोनाक्षी की लड़ाई सुलझा सकती है। ​

नाराज है सिन्हा परिवार
07 / 08

नाराज है सिन्हा परिवार

बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की शादी को कल एक महीना होने वाला है। शादी के बाद से उनके जीवन में बहुत उथल-पुथल चल रही है। सोनाक्षी के दोनों भाई उनसे बात तक नहीं कर रहे हैं।

बात में है कितनी सच्चाई
08 / 08

बात में है कितनी सच्चाई

हालांकि सोनाक्षी की ​प्रेग्नेंसी बातों में सच्चाई न के बराबर है। ये महज एक अफवाह ही है जो सोनाक्षी को इस ड्रेस में देखकर लगाई जा रही है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited