Sonakshi Sinha का शादी के 2 महीने बाद ही बढ़ा पारा, फरीदन का ये अवतार देख फैंस ने कहा- 'Zaheer के साथ सब ठीक है ना'

​सोनाक्षी जिस घर में शादी की थी उस घर को शादी के 2 महीने बाद बेच रही है, जिस कारण वह चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में नजर आ रही है। साथ ही इस वीडियो को देखकर लोग बोल रहे हैं कि एक्ट्रेस जहीर इकबाल से अबे चल बोल रही है, जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

01 / 08
Share

Sonakshi Sinha का शादी के 2 महीने बाद ही बढ़ा पारा

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल के साथ परिवार के बीच में शादी की थी। इस शादी में उनके पिता और माता ही शामिल हुए थे, उनके भाई लव सिन्हा शादी में शामिल नहीं हुए थे। वहीं अब शादी के 2 महीने बाद सोनाक्षी जिस घर में शादी की थी उस घर को बेच रही है, जिस कारण वह चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में नजर आ रही है। साथ ही इस वीडियो को देखकर लोग बोल रहे हैं कि एक्ट्रेस जहीर इकबाल से अबे चल बोल रही है, जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

02 / 08
Share

सात साल तक डेटिंग के बाद शादी

सोनाक्षी ने जब से जहीर इकबाल से शादी की है। तब से ही एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई है। सात साल तक डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को शादी में बदला था।

03 / 08
Share

इंटरफेथ मैरिज

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को इंटरफेथ मैरिज की थी, जिस कारण उनकी शादी में उनके भाई लव सिन्हा नहीं शामिल हुए थे। साथ भाई ने सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार में भाई ने अपनी बहन से राखी तक नहीं बंधवाई।

04 / 08
Share

गुस्से में नजर आई एक्ट्रेस

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस गुस्से में नजर आ रही है, जिस कारण फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

05 / 08
Share

अरे मेरे को घर जाने दे यार

इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ डिनर के बाद रेस्त्रां से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। जब पैपाराजी उनसे एक मिनट रुकने के लिए बोलते हैं तो वो हटने का इशारा करती हैं और बोलती हैं- अरे मेरे को घर जाने दे यार। क्यों रूंकू मैं।

06 / 08
Share

अबे चल ना

जैसे ही सोना गाड़ी में बैठती हैं साफ दिखता है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच कुछ बातचीत होती है। जिसके बाद सोना अपने पति को अबे चल ना बोलती है, जिस कारण फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

07 / 08
Share

एक्ट्रेस को लोगों ने किया ट्रोल

कमेंट में एक यूजर ने लिखा- क्या उसने जहीर से अबे चल बोला? दूसरे ने लिखा-कलयुग की सुर्पनखा। तीसरे ने लिखा-तमीज नहीं है इसे बिलकुल। चौथे ने लिखा-सोना खान। पांचवे ने लिखा-नशेड़ीवुड की क्वीन।

08 / 08
Share

शादी के 2 महीने बेच रही हैं घर

हाल ही में सोनाक्षी स‍िन्‍हा और जहीर इकबाल ने जिस घर में शादी की थी। उस घर को शादी के 2 महीने बाद ही सोनाक्षी ने बेच द‍िया है।