मैं 15 साल से खेल रहा हूं, IPL टीमों ने मुंह मोड़ा तो फूट पड़ा इस भारतीय का दर्द

Umesh Yadav Statement: भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है और जब से आईपीएल आया है तब से आए दिन युवा खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ते हुए पहचान बनाने में जुटे हैं। इसी बीच कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी पीछे छूट जा रहे हैं जिनसे कभी विरोधी टीमें घबराया करती थीं। ऐसे ही एक भारतीय क्रिकेटर का दर्द अब फूट पड़ा है जिसको सालों तक खेलने के बाद इस बार आईपीएल 2025 के लिए किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया।

एक और दिग्गज नजरअंदाज
01 / 07

एक और दिग्गज नजरअंदाज

आईपीएल 2025 की जब नीलामी हुई तो उसमें कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिनको कोई खरीददार नहीं मिला। इनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जो सालों से शानदार क्रिकेट खेलते आ रहे थे। ऐसे ही एक भारतीय क्रिकेटर का दर्द अब छलक उठा है। आइए बताते हैं कौन हैं ये धुरंधर और उसने क्या कहा।

आईपीएल 2025 ऑक्शन
02 / 07

आईपीएल 2025 ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन हुआ तो उसमें तमाम क्रिकेटरों की बोली लगी लेकिन तकरीबन 182 खिलाड़ी ही बिके जिसमें तकरीबन 120 भारतीय नाम थे और 62 विदेशी खिलाड़ी।

120 भारतीय में इनका नाम नहीं
03 / 07

120 भारतीय में इनका नाम नहीं

जिन 120 भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदा गया उनमें भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम नहीं था। जब उनकी बोली लगी तो किसी भी टीम ने उनको खरीदने की इच्छा नहीं जताई।

अब छलका उमेश का दर्द
04 / 07

अब छलका उमेश का दर्द

नीलामी के कुछ महीनों बाद अब जाकर तेज गेंदबाज उमेश यादव का दर्द छलका है। उन्होंने इंसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए कहा- सबको पता है कि मुझे इस साल IPL में नहीं खरीदा गया। मैं 15 सालों से खेल रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला रहा।

दुख हो रहा है
05 / 07

दुख हो रहा है

उमेश ने आगे कहा- क्यों झूठ बोलूं, बुरा लग रहा है। इतना खेलने के बाद और तकरीबन 150 मैच जब आप खेल चुके हो, आप सेलेक्ट नहीं किए जाते हो। ये चौंकाने वाला है।

मैं बेचैन और निराश हूं
06 / 07

मैं बेचैन और निराश हूं

उमेश यादव का कहना है कि वो बेचैन हो गए हैं और बेहद निराश हैं। लेकिन फिर भी, ठीक ही है, मैं किसी का फैसला नहीं बदल सकता। ये सभी फ्रेंचाइजी और उनकी रणनीति के ऊपर होता है या फिर मेरा नाम नीलामी में काफी बाद में आया जब उनके पास पैसे बचे ही नहीं थे।

क्या आप संन्यास लेंगे
07 / 07

क्या आप संन्यास लेंगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब उमेश आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में जब से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं तब तक गेंदबाजी करता रहा हूं जब तक वो गेंद को 140 की रफ्तार से फेंक सकेंगे। तब छोड़ दूंगा जब गेंदबाजी में सक्षम नहीं रहूंगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited