Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी को बेगम बनाते ही जहीर ने सास-ससुर के सामने चूमा हाथ, 'लाल इश्क' देख अनन्या-भूमि समेत इन सेलेब्स ने लुटाया प्यार

एक्ट्रेस ने अपनी इस स्पेशल शादी की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर दी हैं, जिसमें कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है। इसी बीच कपल को बॉलीवुड के सितारे बधाई दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि कपल को किन-किन लोगों ने बधाई दी है।

01 / 07
Share

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी को बेगम बनाते ही जहीर ने सास-ससुर के सामने चूमा हाथ

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूजे के हो गए है। बता दें कपल ने कुछ देर पहले रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। उनकी ये मैरिज कुछ देर पहले ही संपन्न हुई हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी इस स्पेशल शादी की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर दी हैं, जिसमें कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है। इसी बीच कपल को बॉलीवुड के सितारे बधाई दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि कपल को किन-किन लोगों ने बधाई दी है।

02 / 07
Share

Manushi Chhillar ने किया Sonakshi-Zaheer Wedding Pics पर कमेंट

मानुषी छिल्लर ने भी सोनाक्षी जहीर इकबाल को शादी की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि मेरा खुब सारा प्यार और हग आपको।

03 / 07
Share

Parineeti Chopra ने किया Sonakshi-Zaheer Wedding Pics पर कमेंट

परिणीति चोपड़ा ने सोनाक्षी सिन्हा को बधाई दी है, उन्होंने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि क्लब में आपका स्वागत है शादी की बधाई। बता दें कुछ महीने पहले ही परिणीति चोपड़ा ने भी शादी की है।

04 / 07
Share

Bhumi pednekar ने किया Sonakshi-Zaheer Wedding Pics पर कमेंट

भूमि पेडनेकर ने भी एक अभिनेत्री को शादी की बधाई दे दी है। एक्ट्रेस ने कहा प्यार और खुशी से भरा रहे जीवन।

05 / 07
Share

Rakul preet singh ने किया Sonakshi-Zaheer Wedding Pics पर कमेंट

राकुल प्रीत सिंह ने भी कपल को बधाई दी है। एक्ट्रेस ने कहा यह आपके जीवन का सबसे खूबसूरत फेस हो। क्लब में आपका स्वागत है।

06 / 07
Share

Ananya Panday ने किया Sonakshi-Zaheer Wedding Pics पर कमेंट

अनन्या पांडे ने भी कपल की फोटो शेयर करते हुए शादी की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा है केवल और केवल प्यार।

07 / 07
Share

Ali Zafar ने किया Sonakshi-Zaheer Wedding Pics पर कमेंट

अली जफर ने भी कपल को शादी की बधाई दी है। साथ ही एक्ट्रे की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।