​Sonam Kapoor Birthday: फैशन में हिट पर फिल्मों में गई पीट, फिर भी 100 करोड़ की मालकिन हैं Anil Kapoor की लाड़ली​

Sonam Kapoor Birthday : बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम का फिल्मी करियर उतना कामयाब नहीं रहा, हालांकि वह फिर भी ऐशों आराम की जिंदगी जी रही है। आइए आपको बताते हैं सोनम की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

01 / 09
Share

सोनम कपूर का जन्मदिन

सोनम कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। अनिल कपूर की लाड़ली गुड़िया सोनम इन दिनों फिल्मों से दूर है और लंदन में रह रही है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में किसी महारानी से कम नहीं है। वह करोड़ों की मालकिन है और उनके पति आनंद आहूजा अरबपति है। सोनम की लाइफ से जुड़े किस्से हम आपको बताने जा रहे हैं। यहाँ पढ़ें और पढ़ें

02 / 09
Share

इस फिल्म से की शुरुआत

बॉलीवुड के नायाब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ कौन काम नहीं करना चाहता, यह सोनम कपूर की किस्मत थी की उनकी पहली फिल्म सवारियाँ संजय लीला भंसाली ने ही डायरेक्ट की थी। इसी फिल्म से रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी । और पढ़ें

03 / 09
Share

सलमान खान के साथ बड़ी हिट

सोनम कपूर ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद 2015 में सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, इस फिल्म से सोनम की करियर को बड़ी उछाल मिली थी। हालांकि सोनम ने इसके बाद सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था। और पढ़ें

04 / 09
Share

सोनम कपूर की हिट फिल्में

सोनम कपूर ने संजु, राँझना , नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्में दी। हालांकि शादी के बाद वह फिल्मों से दूर हो गई और अपनी पर्सनल लाइफ में बीजी रहने लगी। और पढ़ें

05 / 09
Share

ये हैं सोनम की फ्लॉप फिल्में

बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सोनम ने लगातार 6 फ्लॉप फिल्में दी थी। आईशा , मौसम , आई हेट लव स्टोरीज, प्लेयर जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुई थी। और पढ़ें

06 / 09
Share

2018 में की शादी

सोनम कपूर का नाम किसी अन्य स्टार के साथ नहीं जुड़ा क्योंकि वह लंबे समय से बिजनेसमेन आनंद आहूजा को डेट कर रही थी। दोनों ने 2018 में शादी कर ली और लंदन चले गए। और पढ़ें

07 / 09
Share

अरबपति है सोनम

सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस कही जाती है। बेशक वह फ्लॉप फिल्मों में नजर आई हो लेकिन उनकी संपत्ति 113 करोड़ है। वह लंदन में रहती है फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस एड एजेंसी से खूब पैसा कमाती है। और पढ़ें

08 / 09
Share

बेटे की माँ

सोनम कपूर के घर नन्हे मेहमान का जन्म हुआ। उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा, एक्ट्रेस ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा छिपाकर रखा है। और पढ़ें

09 / 09
Share

फैशन क्वीन सोनम

सोनम कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। उम्र के 40वें पड़ाव में जाने के बाद सोनम बॉलीवुड के फैशन क्वीन है। उनका स्टाइल हटकर और सबसे जुदा है एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन के लिए जानी जाती है। और पढ़ें