​Sonam Kapoor ने धूमधाम से मनाया बेटे वायु का FIRST B'day, नाना Anil Kapoor भी देने पहुंचे आशीर्वाद

​Sonam Kapoor Celebrate Vayu First Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते दिन अपने बेटे वायु आहूजा का पहला जन्मदिन मनाया था। फंक्शन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पूरा कपूर और आहूजा खानदान साथ आए थे।

01 / 07
Share

सोनम कपूर ने मनाया बेटे वायु का पहला जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों काम से छुट्ठी लेकर अपने बेटे वायु पर खूब ध्यान दे रही हैं। इसी के साथ वो पेरेंटिंग टाइम भी एन्जॉय कर रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने बेटे वायु का पहला जन्मदिन मनाया था। एक्ट्रेस ने अपने घर में बर्थडे पार्टी और पूजा रखी थी, जिसमें कपूर खानदान ने भी शिरकत की। इसी के साथ सोनम ने फंक्शन से जुडी कुछ तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिये तस्वीरें।

02 / 07
Share

सोनम कपूर ने की वायु के साथ मस्ती

इस तस्वीर में सोनम कपूर अपने बेटे वायु के साथ मस्ती करती हुई नजर आ ही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।

03 / 07
Share

वायु से कराइ रस्में

इस तस्वीर में आनंद आहूजा की गोदी में बेटे वायु बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर ने चांदी का लौटा पकड़ा हुआ है। ऐसे में पूजा की सभी रस्में बेटे वायु द्वारा की गई हैं।

04 / 07
Share

नाना अनिल कपूर ने भी दिया आशीर्वाद

सोनम कपूर के बेटे वायु के पहले जन्मदिन पर नाना अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनीता संग पहुंचे। इसी के साथ उन्होंने बेटे वायु को अपना आशीर्वाद भी दिया।

05 / 07
Share

आहूजा-कपूर खानदान

वायु के जन्मदिन पर पूरा कपूर और आहूजा खानदान पहुंचा था। ऐसे में पुरे परिवार की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

06 / 07
Share

घर की कराइ सजावट

सोनम कपूर ने बेटे के जन्मदिन पर सभी परिवार और दोस्तों के लिए दावत भी रखी थी। ऐसे में डाइनिंग टेबल की तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है।

07 / 07
Share

सोनम कपूर कब करेंगी वापसी

एक्ट्रेस सोनम कपूर आखरी बार फिल्म ब्लाइंड में नजर आई थीं। ऐसे में फैंस इंतजार कर रह हैं की कब सोनम बड़े परदे पर वापसी करेंगी।