बड़े घराने में हुई Bollywood की इन हसीनाओं की शादी, 7 फेरे लेते ही मौज में काटी पूरी जिंदगी

Bollywood Actress who Married to big Families: सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर खान तक बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड के बड़े खानदानों में हुई हैं। इन एक्ट्रेस का ससुराल काफी अमीर होने के साथ ही अच्छा भी है। शादी के बाद से ही इन हीरोइन को कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई है। आइए इनकी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Updated Apr 1, 2024 | 05:07 PM IST

01 / 00

शादी के बाद चमकी इनकी किस्मत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर खान तक बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड के बड़े खानदानों में हुई हैं। इन एक्ट्रेस का ससुराल काफी अमीर होने के साथ ही अच्छा भी है। शादी के बाद से ही इन हीरोइन को कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई है। आइए इनकी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 00

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान की भी काफी अमरी पटौदी परिवार में शादी हुई है, शादी के बाद से अब उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।

03 / 00

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की भी प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी हुई है, एक्ट्रेस का ससुराल सच में काफी अमीर है।

04 / 00

श्रीदेवी

श्रीदेवी की भी कपूर परिवार में शादी हुई थी, बौनी कपूर काफी अमीर हैं। शादी के बाद श्रीदेवी ने काफी ऐशो आराम वाली जिंदगी काटी थी।

05 / 00

जेनेलिया डीसूजा

जेनेलिया डीसूजा की भी रितेश देशमुख से शादी हुई थी, देशमुख परिवार काफी अमीर है।

06 / 00

आसिन

आसिन ने भी राहुल शर्मा से शादी की थी, जो काफी अमीर थे। आसिन की शादी भी काफी बड़े घराने में हुई है।

07 / 00

सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी आनंद अहूजा से शादी की जो काफी बड़े बिजनेस मैन हैं। सोनम कपूर का ससुराल भी काफी अमीर है।