Sonarika Bhadoria ने पति के पैरों में गुलाल लगाकर किया होली का आगाज, रोमांटिक अंदाज में मनाया रंगों का त्योहार

Sonarika Bhadoria Celebrates First Holi With Husband Vikas Parashar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बीते दिन ससुराल में पहली होली मनाई। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं, जो कि खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

Sonarika Bhadoria की पहली होली की फोटोज वायरल

Sonarika Bhadoria Celebrates First Holi With Husband Vikas Parashar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोनारिका भदौरिया इसी साल बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं बीते दिन सोनारिका भदौरिया ने पति विकास के साथ पहली होली मनाई। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं सोनारिका भदौरिया की इन फोटोज पर-

02 / 08
Share

सोनारिका ने पति के पैरों में लगाया गुलाल

सोनारिका भदौरिया ने पति के पैरों में गुलाल लगाकर पहली होली की शुरुआत की। बता दें कि सोनारिका भदौरिया बीते कई सालों से विकास पराशर को डेट कर रही थीं।

03 / 08
Share

विकास ने भरी सोनारिका की मांग

विकास पराशर ने पहली होली के खास मौके पर सबसे पहले सोनारिका भदौरिया की मांग भरी। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।

04 / 08
Share

विकास ने प्यार से सोनारिका को लगाया गुलाल

विकास पराशर ने प्यार से सोनारिका भदौरिया को गुलाल लगाया। दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।

05 / 08
Share

एक-दूजे के साथ रोमांटिक हुए सोनारिका और विकास

होली के शुभअवसर पर सोनारिका भदौरिया ने भी रोमांटिक अंदाज में पति को गुलाल लगाया। दोनों की फोटोज देख फैंस भी तारीफें कर रहे हैं।

06 / 08
Share

सोनारिका और विकास ने साथ दिाय पोज

सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर ने साथ में फोटोशूट भी कराया। बता दें कि सोनारिका और विकास की पहली मुलाकात जिम में हुई थी।

07 / 08
Share

व्हाइट सूट में प्यारी लगीं सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया की खूबसूरती का क्या ही कहना। उन्होंने अपनी पहली होली पर व्हाइट सूट पहना, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं।

08 / 08
Share

सोनारिका के अंदाज के दीवाने हुए फैंस

सोनारिका भदौरिया की खूबसूरती देख फैंस भी दीवाने हो गए। एक यूजर ने विकास पराशर से सवाल करते हुए लिखा, "भाई 16 सोमवार के व्रत रखे थे क्या, जो इतनी प्यारी बीवी मिली।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ये कितनी सुंदर है यार।"