Sonarika Bhadoria ने लाल सुर्ख जोड़ा पहन लिये 7 फेरे, 'देवी पार्वती' की खूबसूरती के आगे रकुल भी लगीं फीकी

Sonarika Bhadoria Shares Her Bridal Look From Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग सात फेरे लिए। उन्होंने हाल ही में अपने ब्राइडल लुक की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।

सोनारिका भदौरिया ने शेयर कीं ब्राइडल लुक की तस्वीरें
01 / 10

सोनारिका भदौरिया ने शेयर कीं ब्राइडल लुक की तस्वीरें

Sonarika Bhadoria Shares Her Bridal Look From Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। बीते 18 फरवरी को वह बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ सात फेरों के बंधन में बंधीं। सोनारिका भदौरिया की शादी की तस्वीरें देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर तो थी ही। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोनारिका की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।और पढ़ें

बेहद खूबसूरत लगीं सोनारिका भदौरिया
02 / 10

बेहद खूबसूरत लगीं सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ब्राइडल लुक की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। सोनारिका ने शादी पर लाल लहंगा पहन ाथा, जिसपर येलो मोतियों से कढ़ाई हुई थी।

सादगी भरे अंदाज में सोनारिका ने दिये पोज
03 / 10

सादगी भरे अंदाज में सोनारिका ने दिये पोज

सोनारिका भदौरिया ने दुल्हन का जोड़ा पहन बेहद सादगी भरे अंदाज में पोज दिये। उनका लुक देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।

सोनारिका की तारीफें करते नहीं थक रहे लोग
04 / 10

सोनारिका की तारीफें करते नहीं थक रहे लोग

सोनारिका भदौरिया के ब्राइडल लुक को देख लोगों की तारीफें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "दुल्हन हो तो ऐसी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसी दुल्हन कभी नहीं देखी।"

एक्ट्रेस ने शादी पर पहना था फिश कट लहंगा
05 / 10

एक्ट्रेस ने शादी पर पहना था फिश कट लहंगा

सोनारिका भदौरिया ने अपनी शादी पर फिश कट लहंगा पहना था, जो कि बेहद युनीक और खूबसूरत लगा। इस लहंगे में सोनारिका का अंदाज देखने लायक रहा।

सोनारिका के आगे फीकी पड़ीं बॉलीवुड हसीनाएं
06 / 10

सोनारिका के आगे फीकी पड़ीं बॉलीवुड हसीनाएं

सोनारिका भदौरिया के ब्राइडल लुक के आगे बॉलीवुड की दिग्गज हसीनाएं भी फीकी पड़ीं। एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने तो प्रियंका, अनुष्का और कियारा को भी फेल कर दिया।"

सोनारिका की फोटोज पर प्यार बरसा रहे हैं फैंस
07 / 10

सोनारिका की फोटोज पर प्यार बरसा रहे हैं फैंस

सोनारिका भदौरिया की इन तस्वीरों को 20 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं फैंस के तारीफों के पुल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सोनारिका के आगे फीकी पड़ीं रकुल प्रीत सिंह
08 / 10

सोनारिका के आगे फीकी पड़ीं रकुल प्रीत सिंह

सोनारिका भदौरिया का ब्राइडल लुक देख लोग रकुल प्रीत सिंह को ही भूल गए। दरअसल, रकुल प्रीत सिंह की कल शादी हुई, जिसपर उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा पहना। हालांकि उनका लुक फैंस को बेहद बोरिंग लगा।

देवी पार्वती बन सबका दिल जीत चुकी हैं सोनारिका
09 / 10

देवी पार्वती बन सबका दिल जीत चुकी हैं सोनारिका

बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने 'देवों के देव: महादेव' में देवी पार्वती का किरदार निभाया था। तब से आज तक लोग उन्हें देवी पार्वती के रूप में ही जानते हैं।

बॉयफ्रेंड संग लिये थे फेरे
10 / 10

बॉयफ्रेंड संग लिये थे फेरे

सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग फेरे लिये। दोनों एक-दूजे को सालों से डेट कर रहे थे। बता दें कि विकास ने 2022 में मालदीव में सोनारिका को प्रपोज किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited