Sonarika Bhadoria ने लाल सुर्ख जोड़ा पहन लिये 7 फेरे, 'देवी पार्वती' की खूबसूरती के आगे रकुल भी लगीं फीकी

Sonarika Bhadoria Shares Her Bridal Look From Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग सात फेरे लिए। उन्होंने हाल ही में अपने ब्राइडल लुक की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।

01 / 10
Share

सोनारिका भदौरिया ने शेयर कीं ब्राइडल लुक की तस्वीरें

Sonarika Bhadoria Shares Her Bridal Look From Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। बीते 18 फरवरी को वह बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ सात फेरों के बंधन में बंधीं। सोनारिका भदौरिया की शादी की तस्वीरें देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर तो थी ही। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोनारिका की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।और पढ़ें

02 / 10
Share

बेहद खूबसूरत लगीं सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ब्राइडल लुक की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। सोनारिका ने शादी पर लाल लहंगा पहन ाथा, जिसपर येलो मोतियों से कढ़ाई हुई थी।और पढ़ें

03 / 10
Share

सादगी भरे अंदाज में सोनारिका ने दिये पोज

सोनारिका भदौरिया ने दुल्हन का जोड़ा पहन बेहद सादगी भरे अंदाज में पोज दिये। उनका लुक देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।और पढ़ें

04 / 10
Share

सोनारिका की तारीफें करते नहीं थक रहे लोग

सोनारिका भदौरिया के ब्राइडल लुक को देख लोगों की तारीफें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "दुल्हन हो तो ऐसी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसी दुल्हन कभी नहीं देखी।"और पढ़ें

05 / 10
Share

एक्ट्रेस ने शादी पर पहना था फिश कट लहंगा

सोनारिका भदौरिया ने अपनी शादी पर फिश कट लहंगा पहना था, जो कि बेहद युनीक और खूबसूरत लगा। इस लहंगे में सोनारिका का अंदाज देखने लायक रहा।और पढ़ें

06 / 10
Share

सोनारिका के आगे फीकी पड़ीं बॉलीवुड हसीनाएं

सोनारिका भदौरिया के ब्राइडल लुक के आगे बॉलीवुड की दिग्गज हसीनाएं भी फीकी पड़ीं। एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने तो प्रियंका, अनुष्का और कियारा को भी फेल कर दिया।"और पढ़ें

07 / 10
Share

सोनारिका की फोटोज पर प्यार बरसा रहे हैं फैंस

सोनारिका भदौरिया की इन तस्वीरों को 20 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं फैंस के तारीफों के पुल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।और पढ़ें

08 / 10
Share

सोनारिका के आगे फीकी पड़ीं रकुल प्रीत सिंह

सोनारिका भदौरिया का ब्राइडल लुक देख लोग रकुल प्रीत सिंह को ही भूल गए। दरअसल, रकुल प्रीत सिंह की कल शादी हुई, जिसपर उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा पहना। हालांकि उनका लुक फैंस को बेहद बोरिंग लगा।और पढ़ें

09 / 10
Share

देवी पार्वती बन सबका दिल जीत चुकी हैं सोनारिका

बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने 'देवों के देव: महादेव' में देवी पार्वती का किरदार निभाया था। तब से आज तक लोग उन्हें देवी पार्वती के रूप में ही जानते हैं।और पढ़ें

10 / 10
Share

बॉयफ्रेंड संग लिये थे फेरे

सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग फेरे लिये। दोनों एक-दूजे को सालों से डेट कर रहे थे। बता दें कि विकास ने 2022 में मालदीव में सोनारिका को प्रपोज किया था।और पढ़ें