Sonarika Bhadoria ने मेहंदी में पहना मां की शादी का लहंगा, हाथों में रचाई शिव-पार्वती की मूर्त
Sonarika Bhadoria Mehndi Pics: टीवी अदाकारा सोनारिका भदोरीया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। एक्ट्रेस के घर पर फंक्शन शुरू हो गए हैं। जिसकी शुरुआत देवी पूजा के साथ हुई, वहीं अब बीती रात सोनारिका की मेहंदी सेरमनी हुई, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में शिव-पार्वती के जोड़े की तस्वीर बनवाई। आइए आपको दिखाते हैं मेहंदी की ये खास तस्वीरें
देवों के देव महादेव की पर्वती बनेगी दुल्हनिया
देवों के देव महादेव की अदाकारा सोनारिका भदोरीया आज रविवार को शादी के बंधन में बंधने वाली है। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड विकास पाराशर के साथ राजस्थान में शादी करने वाली है। बीती रात सोनारिका ने हाथों में मेहंदी लगवाई, उनकी मेहंदी बहुत खास थी क्योंकि एक्ट्रेस ने हाथों में महादेव-पार्वती की मेहंदी लगवाई। सोनारिका ने शादी के इन फंक्शन की तस्वीरें साझा की हैं जो इन्टरनेट पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस मेहंदी के लुक में बेहद प्यारी लग रही है।
कल हुई मेहंदी
सोनारिका भदोरीया और विकास का मेहंदी फंक्शन कल रात राजस्थान में हुआ। एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें कपल बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं।
सोनारिका ने पहना मां का लहंगा
सोनारिका ने अपनी मेहंदी में अपनी मां की शादी का लहंगा पहना था, ग्रीन कुर्ती ब्लाउस के साथ महरून लहंगा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है।
सोनारिका का रॉयल लुक
सोनारिका भदोरीया ने मेहंदी लुक बहुत रॉयल रखा। ग्रीन और महरून वेलवेट लहंगे में अदाकारा कमाल की लग रही हैं।
सबसे खास है मेहंदी
सोनारिका - विकास की मेहंदी बहुत खास थी । एक्ट्रेस ने अपने हाथ पर महादेव-पार्वती की छाप बनवाई।
देवी पूजा
सोनारिका ने शादी की रस्मों की शुरुआत देवी पूजा के साथ की। कपल ने साथ में मिलकर देवी माँ का आशीर्वाद लिया।
आज है शादी
सोनारिक भदोरीया- विकास पाराशर 18 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं।
मां पार्वती बनी थी सोनारिका
सोनारिक भदोरीया टीवी के फेमस शो देवों के देव महादेव में मां पार्वती बनी थी। इसी शो से एक्ट्रेस ने घर-घर पहचान बनाई थी। लोग उन्हें मां पार्वती के रूप में ही याद करते हैं।
IQ Test: दिमाग के धुरंधर ही खोज पाएंगे तस्वीर से सीता, कई अकलमंद के फूफा भी हुए फेल
ज़मीन पर बैठी पत्नियों को ऐसे उठाते हैं कपूर बेटे-दामाद.. एक मिनट के लिए भी नहीं छोड़ते हाथ, आज तक खुद करीना के पापा भी हैं इतने रोमांटिक
जाते-जाते क्रिस गेल के धांसू रिकॉर्ड की टिम साउदी ने की बराबरी
बस 1 गलती ने तबाह कर दिया था इन सितारो का चमचमाता हुआ करियर, एक तो बन गईं साध्वी
Photos: 1312 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ये होटल, नजारा देखते ही कांप जाते हैं लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited