Sonnalli Seygall-Ashesh L Sajnani Wedding Album: सोनाली-आशीष ने लगावायी एक-दूसरे के नाम की मेहंदी, फेरे लेने के बाद यूं दिखाया रोमांटिक अंदाज

Sonnalli Seygall-Ashesh L Sajnani Wedding Album: हाल ही में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने होटेलियर आशीष एल सजनानी संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इन कपल की शादी फंक्शन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

Sonnalli Seygall-Ashesh L Sajnani Wedding Album सोनाली-आशीष ने लगावायी एक-दूसरे के नाम की मेहंदी 7 फेरे लेने के बाद यूं दिखाया रोमांटिक अंदाज
01 / 09

Sonnalli Seygall-Ashesh L Sajnani Wedding Album: सोनाली-आशीष ने लगावायी एक-दूसरे के नाम की मेहंदी, 7 फेरे लेने के बाद यूं दिखाया रोमांटिक अंदाज

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म प्यार का पंचनाम ने मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास फोटो गैलरी में देखिए एक्ट्रेस की मेहंदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें। और पढ़ें

Sonnalli Seygall और Ashesh L Sajnani की वेडिंग एल्बम हैं बेहद खूबूसरत
02 / 09

Sonnalli Seygall और Ashesh L Sajnani की वेडिंग एल्बम हैं बेहद खूबूसरत

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म प्यार का पंचनाम ने मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी संग शादी कर ली है।एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास फोटो गैलरी में देखिए एक्ट्रेस की मेहंदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें। और पढ़ें

एक दूजे के हुए सोनाली और आशीष
03 / 09

एक दूजे के हुए सोनाली और आशीष

आज ही सोनाली सहगल ने होटेलियर आशीष एल सजनानी के साथ शादी में बंध गई हैं। दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे।

वीना नागड़ा ने लगाई मेहंदी
04 / 09

वीना नागड़ा ने लगाई मेहंदी

इस तस्वीर में सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना वागड़ा आशीष एल सजनानी को हाथों में मेहंदी लगाती हुई नजर आ रही हैं।

सोनाली सहगल का मेहंदी लुक
05 / 09

सोनाली सहगल का मेहंदी लुक

सोनाली सहगल ने अपने मेहंदी फंक्शन में पिले और रेड कलर का बेहद खूबूसरत शरारा पहना हुआ है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने माथे पर हैवी मांग टिका भी पहना है।

सिख रिवाजों से की शादी
06 / 09

सिख रिवाजों से की शादी

सोनाली सहगल और आशीष ने सिख रीती रिवाजों से गुरूद्वारे में शादी की है। सभी फैंस एक्ट्रेस को उनकी शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं।

शादी में पहने मैचिंग ऑउटफिट
07 / 09

शादी में पहने मैचिंग ऑउटफिट

सोनाली सहगल और आशीष ने एक जैसे कलर के मैचिंग आउटफिट पहने थे। जहां एक तरफ सोनाली ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी। वहीं दूसरी तरफ आशीष ने व्हाइट कलर की शेरवानी और पिंक पगड़ी पहनी थी।

सोनाली सहगल की अतरंगी ब्राइडल एंट्री
08 / 09

सोनाली सहगल की अतरंगी ब्राइडल एंट्री

सोनाली सहगल ने अपने पालतू कुत्ते संग ब्राइडल एंट्री की थी। इस दौरान डॉगी को पिंक कलर के मैचिंग कपड़े पहनाए हुए थे।

5 साल तक किया एक दूसरे को डेट
09 / 09

5 साल तक किया एक दूसरे को डेट

खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस सोनाली सहगल और आशीष ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया है। इसी के साथ दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited