​Sonnalli Seygall Wedding Pics: सोनाली सहगल ने अपने पालतू कुत्ते के साथ मारी एंट्री, कार्तिक आर्यन-सनी सिंह जैसे स्टार्स बने बाराती​

​प्यार का पंचांमा फ़ेम ऐक्ट्रेस सोनाली सहगल अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। सोनाली की शादी में कार्तिक आर्यन से लेकर मोना, सनी सिंह और सुमोना मौजूद रहे।यहाँ देखे सोनाली की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें। ​

शादी में बंधन में बंधी सोनाली
01 / 07

​शादी में बंधन में बंधी सोनाली​

प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल आज यानी 7 जून को शादी के बंधन में बंध गई है सोनाली ने अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी को अपना जीवनसाथी चुना है। सोनाली ने बेहद सिम्पल तरीक़े से शादी की है, सोनाली की शादी के फंक्शन 5 जून से ही चल रहे थें।

पिंक साड़ी में सजी सोनाली
02 / 07

​पिंक साड़ी में सजी सोनाली ​

सोनाली ने शादी में पिंक कलर की हेवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी है। लाइट ज्वैलरी के साथ सोनाली ने न्यूड मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है।सोनाली अपनी शादी के जोड़े में बेहद सिंपल और प्यारी लग रही हैं।

व्हाइट थीम पर रखी शादी
03 / 07

​व्हाइट थीम पर रखी शादी ​

मेहमानों को देखकर लग रहा है कि सोनाली ने व्हाइट थीम पर शादी रखी है। वेडिंग का पूरा वेन्यू व्हाइट थीम पर था और बाराती से लेकर दोस्तों तक सभी ने व्हाइट कलर की ड्रेस में नज़र आ रहे थे।

कार्तिक आर्यन बने बाराती
04 / 07

​कार्तिक आर्यन बने बाराती ​

सोनाली के को स्टार कार्तिक आर्यन भी शादी में बाराती बनकर पहुंचे है। कार्तिक ने सफेद कुर्ते में शादी में एंट्री मारी कार्तिक अपनी दोस्त और को स्टार सोनाली की शादी में शामिल होने आए हैं।

बेहद सिंपल तरीके से की शादी
05 / 07

​बेहद सिंपल तरीके से की शादी​

सोनाली ने अपनी शादी की खबर को सबसे छुपाकर रखा था। सोनाली अपने फैंस को सरप्राइज देना चाहती थी। सोनाली ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लेंगी।

बिजनेस मैन है आशीष
06 / 07

​बिजनेस मैन है आशीष​

सोनाली अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी को 5 साल से डेट कर रही थी। आपको बता दें कि सोनाली के हसबैंड आशीष एक बिजनेसमैन हैं। होटल इंडस्ट्री में आशीष का काफी बड़ा बिजनेस है।

इन स्टार्स ने भी मारी एंट्री
07 / 07

​इन स्टार्स ने भी मारी एंट्री​

सोनाली और आशीष की शादी में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल हुए। सोनाली को शादी की बधाई देने के लिए मोना, सुमोना चक्रवर्ती, सनी सिंह जैसे पहुंचे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited