Sonnalli Seygall Wedding: 5 सालों तक सोनाली सहगल ने सीक्रेट रखा आशीष सजनानी संग अपना रिश्ता, प्राइवेट सेरेमनी में लेंगी 7 फेरे

Sonnalli Seygall and Ashesh L Sajnani love story: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने जून 7 को यानी आज होटेलियर आशीष एल सजनानी के साथ शादी में बंध गई हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए इन दोनों लव बर्ड्स की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई।

01 / 08
Share

Sonnalli Seygall Wedding: 5 सालों तक सोनाली सहगल ने सीक्रेट रखा आशीष सजनानी संग अपना रिश्ता, प्राइवेट सेरेमनी में लेंगी 7 फेरे

Sonnalli Seygall and Ashesh L Sajnani love story: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने जून 7 को यानी आज होटेलियर आशीष एल सजनानी के साथ शादी में बंध गई हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए इन दोनों लव बर्ड्स की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। और पढ़ें

02 / 08
Share

सोनाली सहगल कैसे दे बैठीं आशीष एल सजनानी को अपना दिल

बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा से घर-घर मशहूर हुई एक्ट्रेस सोनाली सहगल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी की वो होटेलियर और बिजनेसमैन आशीष एल सजनानी को डेट कर रही हैं। इस साल जून 7 यानी आज एक्ट्रेस अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में हमेशा-हमेशा बंधने जा रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए इस कपल से जुडी सभी डिटेल्स। और पढ़ें

03 / 08
Share

कौन हैं आशीष एल सजनानी?

सोनाली सहगल के मंगेतर आशीष एल सजनानी एक आंत्रप्रेन्योर और होटेलियर हैं। इसी के साथ वह बॉम्बे फूड ट्रक के फाउंडर भी हैं। आशीष एक बिजनेसमैन भी हैं। और पढ़ें

04 / 08
Share

5 साल तक किया है एक दूसरे को डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल और होटेलियर आशीष सजनानी ने एक दूसरे को लगभग 5 सालों तक डेट किया है।और पढ़ें

05 / 08
Share

सोनाली सहगल ने क्यों छुपाया अपना रिश्ता

खबरों के मुताबिक सोनाली सहगल ने अपने रिश्ते को जमाने से कई सालों तक छुपाया। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहना पसंद नहीं करती हैं।और पढ़ें

06 / 08
Share

सोनाली सहगल ने रचाई शादी

सोनाली सहगल ने आखिरकार अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है।

07 / 08
Share

सोनाली सहगल-आशीष एल सजनानी की है परफेक्ट जोड़ी

आशीष एल सजनानी और सोनाली सहगल की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही खूब वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को हिट बता रहे हैं। और पढ़ें

08 / 08
Share

सोनाली सहगल इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

सोनाली सहगल फिल्म प्यार का पंचनामा, जय मम्मी दी, नूरानी चेहरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।