South Actors Fees: रजनीकांत से लेकर अल्लू अर्जुन तक ये स्टार्स करोड़ों में वसूलते हैं फीस, पहली कमाई जानकर मच जाएगी खलबली

आज हम आपको साउथ के सितारो की मोटी फीस के बारे में बताएंगे जो वो मेकर्स ने वसूलते हैं। हाल ही में यश को लेकर ये खबर आ रही थी कि यश रामायण में रावण बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। आइए जानते हैं साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स कौन-कौन हैं।

ये स्टार्स करोड़ों में वसूलते हैं फीस पहली कमाई जानकर मच जाएगी खलबली
01 / 07

ये स्टार्स करोड़ों में वसूलते हैं फीस, पहली कमाई जानकर मच जाएगी खलबली

साउथ सिनेमा के तमाम दिग्गज एक्टर्स अपनी दमदार एक्टिंग का रंग दिखाकर आज दर्शकों के लिए पर राज कर रहे हैं। ये सितारे अपनी कंड़ी मेहनत के कारण आज इस मुकाम पर पहुचें है और इसी कारण आज के समय पर उनके लाखों फैंस हैं। आज हम आपको साउथ के सितारो की मोटी फीस के बारे में बताएंगे जो वो मेकर्स ने वसूलते हैं। हाल ही में यश को लेकर ये खबर आ रही थी कि यश रामायण में रावण बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। आइए जानते हैं साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स कौन-कौन हैं।और पढ़ें

प्रभास
02 / 07

प्रभास

प्रभास ने कल्कि 2898 एडी के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज किए है। फिल्म बाहुबली के बाद से प्रभास की फीस आसमान छूने लगी थी। अब प्रभास हर फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपए लेते हैं। सलार के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपये लिए है।

रजनीकांत
03 / 07

रजनीकांत

रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। उनकी फिल्म देखने के लिए फैंस की लाइन लगे रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जेलर’ के लिए 110 करोड़ रुपये लिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

कमल हासन
04 / 07

कमल हासन

साउथ इंडस्ट्री के विलेन के लिए फेमस कमल हासन को कौन नहीं जानता। कमल हासन आज के एक्टर को भी कड़ी टक्कर देते हैं। विक्रम के साथ मजबूत वापसी करने के बाद, वह अब अपनी आने वाली फिल्म इंडियन 2 के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस फिल्म के अलावा वह कल्कि 2898 एडी में भी नजर आएंगे।

अल्लू अर्जुन
05 / 07

अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन का नाम सुनते ही सबसे पहले उनकी फिल्म पुष्पा याद आती है। पुष्पा: द राइज की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग के साथ-साथ उनकी फीस में भी जबरदस्त बढ़ गई थी। रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा: द रूल के उन्होंने 125 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अल्लू अर्जुन की पहली कमाई 3500 रुपये थी।

विजय
06 / 07

विजय

सुपरस्टार विजय अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए फेमस है। फैंस उन्हें देखना बहुत पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अुसार विजय ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'लियो' के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं, फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट के अनुसार थलपति विजय ने पहली कमाई के तौर पर 500 रुपये पाए थे।

राम चरण
07 / 07

राम चरण

इस लिस्ट में राम चरण का नाम भी शामिल है। फिल्म आरआरआर की सफलता के बाद राम चरण ने अपनी फीस की मांग और ज्यादा कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार राम चरण ने अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited