पढ़ाई-लिखाई में लोमड़ी से भी तेज चलता था साउथ के इन स्टार्स का दिमाग, डॉक्टर-इंजीनियर की फील्ड में गाढ़े हैं झंडे

ये साउथ के स्टार्स पढ़ाई -लिखाई में कितने आगे थे और कितने नहीं। आइए जानते हैं कि ये साउथ की कुछ मशहूर एक्ट्रेस कितनी एजुकेटेड हैं। कुछ एक्ट्रेसस ने तो डॉक्टर-इंजीनियर की भी पढ़ाई की हैं, लेकिन उनका केरियर एक्टिंग में ज्यादा अच्छा रहा।

पढ़ाई-लिखाई में लोमड़ी से भी तेज चलता था साउथ के इन स्टार्स का दिमाग
01 / 08

पढ़ाई-लिखाई में लोमड़ी से भी तेज चलता था साउथ के इन स्टार्स का दिमाग

फैंस साउथ के सितारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस साउथ के भी सितारो को देखना बहुत पसंद करते हैं। साउथ की एक्ट्रेस खुबसूरती के मामले में तो बॉलीवुड को टक्कर देती है। वहीं आज हम आपको बताएंगे कि ये साउथ के स्टार्स पढ़ाई -लिखाई में कितने आगे थे और कितने नहीं। आइए जानते हैं कि ये साउथ की कुछ मशहूर एक्ट्रेस कितनी एजुकेटेड हैं। कुछ एक्ट्रेसस ने तो डॉक्टर-इंजीनियर की भी पढ़ाई की हैं, लेकिन उनका केरियर एक्टिंग में ज्यादा अच्छा रहा।और पढ़ें

तृषा कृष्णन
02 / 08

तृषा कृष्णन

तृषा कृष्णन पोन्नियिन सेल्वन में नजर आईं तृषा कृष्णन भी काफी पढ़ी लिखी हैं। उनके पास बीबीए की डिग्री है।

काजल अग्रवाल
03 / 08

काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल ने मास मीडिया की पढ़ाई की है। वह आगे भी पढ़ना चाहती थीं। पूजा एक अच्छे कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन अपने काम के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं।

पूजा हेगड़े
04 / 08

पूजा हेगड़े

पूजा ने श्रीमती मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

अनुष्का शेट्टी
05 / 08

अनुष्का शेट्टी

अनुष्का ने बेंगलुरु के कॉलेज माउंट कैरेमल से बीसीए की डिग्री प्राप्त थी।

साई पल्लवी
06 / 08

साई पल्लवी

साई पल्लवी डॉक्टर बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने तबीलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस भी किया था।

रश्मिका मंदाना
07 / 08

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने साइकोलॉजी और पत्रकारिता की पढ़ाई की थी। रश्मिका ने अपनी पढ़ाई कोडागू के एक स्कूल से पूरी की थी जिसके बाद उन्होंने एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से साइकोलॉजी ,जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया।

सामंथा प्रभु
08 / 08

सामंथा प्रभु

सामंथा प्रभु ने 'फैमिली मैन 2' से अपना डिजिटल डेब्यू किया था, सामंथा प्रभु ने अपने गाने 'ऊ अंथावा' से हलचल मचाई है। अगर पढ़ाई की बाते करें तो सामंथा प्रभु ने कॉमर्स की पढ़ाई की है। सामंथा ने अपनी स्कूली शिक्षा होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरी की और उसके बाद स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।"और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited