करोड़ों के मालिक होकर भी सलमान खान नहीं उतार पाएंगे इन साउथ फिल्मों का कर्ज, ना बनते रीमेक तो हो जाते पाई-पाई को मोहताज
Salman Khan's Movies: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। आज हम उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान को इंडस्ट्री का सुपरस्टार बनाया और वो साउथ का रीमेक निकलीं। देखें ये पूरी लिस्ट...
साउथ फिल्मों के इन रीमेक्स ने Salman Khan को बनाया सुपरस्टार
Salman Khan's Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की और सुरक्षा बढ़ा दी है। आज हम अपनी इस स्टोरी में आपको सलमान खान की इन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बनाया। बहुत कम लोग इस बात जानते हैं कि सलमान खान की 5 फिल्में साउथ का रीमेक हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...
तेरे नाम (Tere Naam)
सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे नाम' साल 2003 में आई तमिल मूवी 'सेथू' का रीमेक थी। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आई थीं।
वांटेड (Wanted)
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वांटेड' में सलमान खान का धांसू लुक देखने को मिला था। इस फिल्म में सलमान खान ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। यह मूवी तमिल और तेलुगु मूवी 'पोकिरी' का रीमेक थी।
बॉडीगार्ड (Bodyguard)
सलमान खान स्टारर 'बॉडीगार्ड' दिलीप की मलयालम फिल्म का राके थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में करीना कपूर हेजल कीच और राज बब्बर नजर आए थे।
किक (Kick)
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' भी रवि तेजा की तेलुगु मूवी का रीमेक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 402 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
जय हो (Jai Ho)
सलमान खान की 'जय हो' भी तेलुगु मूवी 'स्टॅलिन' का रीमेक थी। इस मूवी सलमान खान के साथ डेजी शाह रोमांस करती नजर आई थीं। फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की थी।
सिकंदर (Sikandar)
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी में सलमान खान के साथ लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म में सुनील शेट्टी भी लीड रोल में हैं।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited