चाणक्य की चाचियां भी नहीं पहचान पाएगी इन साउथ स्टार्स के नाम, तस्वीर में छिपा है बचपन का राज

साउथ स्टार्स को आपने डैशिंग लुक में तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपने उनकी बचपन की तस्वीरें देखी हैं। चड्डी-बनियान पहने अगर प्रभास-रामचरण की तस्वीरें आपके सामने आ जाए तो क्या आप उन्हें पहचान पाएंगे? अगर हां तो एक बार देखें और बताया

01 / 09
Share

पहचानो इन साउथ स्टार्स के नाम

साउथ के सितारे अपने फैंस के चहेते होते हैं, जनता के बीच इनकी खूब फैन फालोइंग है। वहीं साउथ के ये स्टार्स जो अब बेहद स्मार्ट और खूबसूरत लगते हैं, ये बचपन में बेहद क्यूट और शरारती थी। हम आपको दिखाने वाले हैं आपके पसंदीदा साउथ स्टार की बचपन की तस्वीर , क्या आप पहचान पाते हैं अपने फेवरेट स्टार का क्यूट चेहरा। यहां देखें।

02 / 09
Share

प्रभास

साउथ का बाहुबली स्टार प्रभास बचपन में कृष्ण बनते थे, सोशल मीडिया पर यह उनकी बचपन की तस्वीर है। प्रभास बचपन में बेहद क्यूट नजर आते थे, उन्हें देखकर आप कह नहीं सकते आज यह बच्चा इतना बड़ा स्टार है।

03 / 09
Share

रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna)

नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना अपनी प्यारी मुस्कान और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। हिट फिल्म “पुष्पा: द राइज” में उनके बेहतरीन अभिनय ने उन्हें स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। रश्मिका मंदाना की बचपन की मनमोहक तस्वीरें आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देंगी। वह बचपन में कुछ ऐसी नजर आती थी।

04 / 09
Share

रामचरण ( Ram chran)

राम चरण ने टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। उनके अंदर पिता की झलक देखने को मिलती है, आर आर आर स्टार बचपन में बेहद स्मार्ट नजर आते थे और पापा के लाडले थे।

05 / 09
Share

तृषा कृष्णन ( Trisha Krishnan)

इस तस्वीर में तृषा के चुलबुले स्वभाव की झलक मिलती है। तृषा जो साउथ फैंस के दिलों की धड़कन है वह बचपन में भी बेहद स्मार्ट थी। यहाँ देखे उनकी बचपन की तस्वीर

06 / 09
Share

पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde)

पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और बाद में अभिनय में आ गईं। वह अपनी शानदार अभिनय क्षमता और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। पूजा हेगड़े के आकर्षक लुक ने बचपन से ही लोगों का दिल जीत लिया है।

07 / 09
Share

अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun)

साउथ के सबसे बड़े स्टार अल्लू अर्जुन फैंस के दिलों पर राज करते हैं, यह उनके पुष्पा स्टार अपने अनोखे अंदाज से छा जाते हैं, यह बचपन की तस्वीर उनके भाई के साथ हैं। जिसमें वह बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे।

08 / 09
Share

महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt)

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के दिलों की धड़कन महेश बाबू ने छोटी सी उम्र से ही लोगों का दिल जीत लिया है। चार साल की उम्र में फिल्म “नीदा” में बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले सुपरस्टार तब से एक लोकप्रिय अभिनेता बन गए हैं, जिन्होंने एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

09 / 09
Share

श्रुति हासन ( Shruti Hassan)

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन बचपन से ही पापा की लाड़ली है। उनके पिता के साथ श्रुति की कई सारी तस्वीरें हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।