Hyderabad के मॉडर्न पैलेस में रहते हैं Ram Charan, पूजा घर की खूबसूरती बढ़ाती है 38 करोड़ के महल की रौनक
Ram Charan House Pics : साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करते हैं। घर-घर में एक्टर को खूब पसंद किया जाता है। उनका घर बेहद आलीशान है वह 38 करोड़ के घर में हैदराबाद में रहते हैं । यहां देखिए रामचरण के घर खूबसूरत तस्वीरें
रामचरण 38 करोड़ के घर की झलक
साउथ सुपरस्टार रामचरण हैदराबाद में अपने परिवार के साथ 38 करोड़ के घर में रहते हैं। यह घर बाहर से जीतना खूबसूरत है अंदर से लाखों गुना शानदार भी है। घर एक एक कोने को कीमती चीजों से सजाया गया है। उनका ये घर 2500 एकड़ में फैला हुआ है। यहां देखिए रामचरण के घर खूबसूरत तस्वीरें और पढ़ें
यहां रहते हैं रामचरण
साउथ सुपरस्टार राम चरण अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में रहते हैं। यहां उनके साथ पत्नी, माता-पिता और बेटी रहती है। और पढ़ें
आलीशान नजारा
रामचरण के घर का नजारा बेहद आलीशान है। उनके घर में बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है और घर लगभग 2500 एकड़ में फैला हुआ है। और पढ़ें
पूजा घर है खास
रामचरण का घर भारतीय संस्कृति से सजा हुआ है। उनके घर में मंदिर के लिए अलग से जगह बनी हुई है। जहां देवी मां, कृष्ण भगवान और बालाजी की मूर्तिया सजी हुई है। और पढ़ें
शानदार बेडरूम
रामचरण के घर में हर चीज को बखूबी सजाया गया है। इस घर में जिम, मल्टी पार्किंग , गार्डन , मंदिर , बेडरूम हर चीज को खूबसूरती से सजाया गया है। और पढ़ें
रसोई घर
रामचरण की पत्नी उपासना ने हाल ही में एक वीडियो साझा की थी जिसमें रामचरण के घर की रसोई की झलक मिलती है। इसमें सारी अलमारी सफेद पलाई से बनी हुई है। और पढ़ें
दादा-पोती करते हैं मस्ती
रामचरण के पिता चिरंजीवी इस घर के मालिक हैं। वह अपनी पोती क्लीन के साथ घर में मस्ती करते रहते हैं।
स्पेशल गार्डन
रामचरण के घर में गार्डन एरिया स्पेशल बनाया गया है। वहाँ पूरा परिवार मस्ती करता नजर आता है। वहीं राम के पास एक पेट डॉग भी है जो गार्डन में घूमता है। और पढ़ें
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited