इश्क की चौखट पर नाक रगड़ती रही ये हसीनाओं, आंखों में आंसू देखकर भी नहीं पिघले पत्थरदिल आशिक

Bollywood actresses who cried for love: ऐसा कहा जाता है कि जिस आशिक का इश्क मुकम्मल हो जाए, उससे खुशकिस्मत कोई दूसरी नहीं है लेकिन इश्क की वजह से जिसके नसीब में आंसू आते हैं, उससे बदनसीब कोई दूसरा नहीं होता है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इश्क तो टूट कर किया लेकिन उन्हें पा न सकीं।

श्रीदेवी-रवीना से लेकर रेखा-दीपिका समेत इन हसीनाओं को इश्क के बदले मिले सिर्फ आंसू अधूरी रह गई प्रेम कहानी
01 / 08

श्रीदेवी-रवीना से लेकर रेखा-दीपिका समेत इन हसीनाओं को इश्क के बदले मिले सिर्फ आंसू, अधूरी रह गई प्रेम कहानी

Unfinished love stories of bollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर आपने ऐसा सुना होगा कि वो हीरो उस हसीना के लिए पागल था लेकिन उसकी मोहब्बत सफल न हो सकी। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी हीरोइन्स के बारे में बताएंगें, जो इश्क में दीवानी हो चुकी थीं लेकिन फिर भी उनके खाते में मायूसी ही आई। दिल खोलकर इश्क करने के बाद भी इन हसीनाओं को सच्ची मोहब्बत नसीब न हो सकी। रेखा से लेकर नरगिस और दीपिका से लेकर रवीना समेत ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्हें प्यार के बदले में धोखा मिला। और पढ़ें

शादीशुदा Raj Kapoor के इश्क में राधा बन चुकी थीं  Nargis Dutt लेकिन नहीं हुई शादी
02 / 08

शादीशुदा Raj Kapoor के इश्क में राधा बन चुकी थीं Nargis Dutt लेकिन नहीं हुई शादी

राज कपूर और नरगिस दत्त का इश्क हमेशा इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा। फिल्म के सेट से शुरू हुआ मोहब्बत का ये सिलसिला सालों तक चला लेकिन जब शादी की बात आई तो नरगिस हाथ मलती रह गईं। नरगिस शायद प्यार करते समय ये भूल गई थीं कि राज कपूर पहले से शादीशुदा हैं। आखिर में उन्होंने सुनील दत्त के साथ शादी की और घर बसाया।और पढ़ें

Amitabh Bachchan को दिल से चाहती थीं Rekha आखिर में टूट गया दिल
03 / 08

Amitabh Bachchan को दिल से चाहती थीं Rekha, आखिर में टूट गया दिल

70 के दशक की सबसे मशहूर जोड़ी अमिताभ-रेखा के इश्क के चर्चे भी हर अखबार में छाए रहते थे। ऐसा कहा जाता है कि रेखा को अमिताभ से बेइंतेहा मोहब्बत थी लेकिन बिग बी की शादीशुदा जिंदगी की खातिर अदाकारा को अपना इश्क कुर्बान करना पड़ा।

Mithun Chakraborty से इश्क करके चोटिल हुईं Sridevi
04 / 08

Mithun Chakraborty से इश्क करके चोटिल हुईं Sridevi

80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे। उन्होंने उस दौर में श्रीदेवी के साथ कई सारी फिल्में की थीं। फिल्में करते-करते ये एक-दूसरे से प्यार कर बैठे लेकिन आखिर में चोटिल सिर्फ श्रीदेवी ही हुईं। बताया जाता है कि श्रीदेवी मिथुन के लिए रात-रातभर रोती थीं।

Sangeeta Bijlani भी कटती रह गईं Salman Khan के घर के चक्कर
05 / 08

Sangeeta Bijlani भी कटती रह गईं Salman Khan के घर के चक्कर

सलमान खान ने जब बॉलीवुड में कदम रखा ही था तब उनकी नजरें संगीता बिजलानी के साथ लड़ीं। इन दोनों के इश्क के चर्चे देखते ही देखते आम हो गए और ये No.1 कपल बन गए लेकिन इनके इश्क को जल्द ही किसी की नजर लग गई। बताया जाता है कि सलमान-संगीता की शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन फिर ये दोनों अलग हो गए।

Akshay Kumar ने जब दिया Raveena Tondon को धोखा
06 / 08

Akshay Kumar ने जब दिया Raveena Tondon को धोखा

90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे से प्यार करने के लिए मशहूर थे। रवीना अक्षय के लिए काफी सीरियस भी थीं लेकिन अक्की शायद दिल्लगी कर रहे थे। खबरें थीं कि अक्षय ने रवीना के साथ जिस हफ्ते में सगाई की थी, उसी हफ्ते में वो किसी दूसरी हसीना को डेट करने लगे। जब रवीना को इस बारे में पता चला तो वो उनसे अलग हो गईं।और पढ़ें

Bobby Deol ने पिता धर्मेंद्र की खातिर Neelam से बना ली दूरी
07 / 08

Bobby Deol ने पिता धर्मेंद्र की खातिर Neelam से बना ली दूरी

बहुत कम लोगों को पता है कि बॉबी देओल और नीलम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन धर्मेंद्र को इनका रिश्ता मंजूर नहीं था। धर्मेंद नहीं चाहते थे कि कोई अदाकारा उनके घर की बहू बने और वो बॉबी देओल-नीलम के इश्क के बीच आकर खड़े हो गए। बॉबी देओल ने आखिर में पिता के लिए नीलम से दूरी बना ली।

Ranbir Kapoor ने भी Deepika Padukon के दिल से खेला खेल
08 / 08

Ranbir Kapoor ने भी Deepika Padukon के दिल से खेला खेल

ऐसा बताया जाता है कि दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर से सच्चा इश्क हो गया था। वो रणबीर को अपनी दुनिया बना बैठी थीं लेकिन बर्फी बॉय ने उन्हें धोखा दे दिया। प्यार में मिले धोखे की वजह से दीपिका काफी समय तक परेशान भी रहीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited