साल 2024 में इन फिल्मों ने पहले हफ्ते की बंपर कमाई, 'स्त्री 2' ने धवस्त किए सारे रिकॉर्ड
2024 Movies First Week Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है। 'स्त्री 2' साल 2024 की पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
साल 2024 में इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की मोटी कमाई, देखें लिस्ट
2024 Movies First Week Box Office Collection: बॉलीवुड की कई फिल्में साल 2024 में बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं। इन दिनों राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने गर्दा उड़ा रखा है। फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले हफ्ते में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। तो चलिए जानते हैं साल 2024 की किन-किन फिल्मों ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
स्त्री 2 (Stree 2)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कल्कि 2898 Ad (Kalki 2898 Ad)
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 Ad' ने पहले हफ्ते में 163.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फाइटर (Fighter)
ऋतिक रोशन की लीड रोल वाली फिल्म फाइटर का पहले हफ्ते का कलेक्शन 139.50 करोड़ रुपये रहा था।
शैतान (Shaitaan)
अजय देवगन की धांसू फिल्म 'शैतान' ने पहले हफ्ते में 81.60 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।
क्रू (Crew)
करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का पहले हफ्ते का कलेक्शन 47.54 करोड़ रुपये रहा था।
बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan )
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले हफ्ते में 46.17 करोड़ रुपये कमाए थे।
बैड न्यूज (Bad Newz)
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का पहले हफ्ते का कलेक्शन 44.12 करोड़ रुपये रहा था।
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited