होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

रुपाली गांगुली के कारण बलि चढ़ें सुधांशु पांडे? इन सितारों को भी सेट पर आंख दिखा चुकी हैं एक्ट्रेस...

​टीवी शो अनुपमा में इन दिनों स्टार्स के शो छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो के मेन किरदार इसे छोड़ रहे हैं, वहीं अचानक से सुधांशु पांडे ने शो को छोड़ने का सरेआम एलान कर दिया। इसके पीछे की वजह रूपाली गांगुली को बताया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं पूरा सच।

रूपाली गांगुली के साथ है 36 का आंकड़ा रूपाली गांगुली के साथ है 36 का आंकड़ा
01 / 07
Share

रूपाली गांगुली के साथ है 36 का आंकड़ा

टीवी शो अनुपमा जितना फैंस के बीच पॉपुलर है उतना ही अपने सेट पर होने वाली कोल्ड वॉर के लिए भी चर्चा में आ जाता है। जब से सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कहा है तभी से ही ये चर्चा तेज हो रही है कि एक-एक कर शो को छोड़ रहे स्टार के पीछे की वजह रूपाली गांगुली संग अनबन को बताया जा रहा है। रूपाली की अपने सभी स्टार्स के साथ दोस्ती नहीं बल्कि लगभग सभी के साथ दुश्मनी है।

गौरव खन्ना गौरव खन्ना
02 / 07
Share

गौरव खन्ना

शो में गौरव बेशक अनुपमा पर जान लुटाते हो, लेकिन रियल में इनके बीच दोस्ती का नाम तक नहीं है। सेट से खबर आई थी कि कई बार रूपाली और गौरव का झगड़ा तक हो चुका है। रूपाली अपनी किसी पार्टी में गौरव को नहीं बुलाती।

03 / 07
Share

सुधांशु पांडे

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सुधांशु और रूपाली के बीच अक्सर कोल्ड वॉर चलती रहती है। सुधांशु और रूपाली एक-दूसरे के साथ खूब लड़ते हैं। इनके बीच दोस्ती का रिश्ता बिल्कुल भी नहीं है। सुधांशु के शो छोड़ने के पीछे की वजह रूपाली संग लड़ाई को ही बताया जा रहा है।

04 / 07
Share

anupama (6)

05 / 07
Share

मदालसा शर्मा

अनुपमा में काव्या का किरदार करने वाली मदालसा शो में रूपाली गांगुली की सौतन बनी है। रियल लाइफ में दोनों एक -दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती। सेट से खबरें आई थी कि दोनों कभी साथ नहीं रहती बल्कि अलग-अलग नजर आती हैं।

06 / 07
Share

पारस खलनावत

पारस और रूपाली एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। पारस ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि रूपाली के साथ उनकी नहीं बनती। इसके पीछे का कारण उन्होंने रूपाली के बर्ताव को बताया था।

07 / 07
Share

निधि शाह

अनुपमा की बड़ी बहू निधि शाह शो में अपनी सास (रूपाली गांगुली) के साथ बेस्ट फ्रेंड की तरह रहती है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो निधि शाह सेट पर रूपाली से बात तक नहीं करती है इसकी वजह रूपाली गांगुली का बर्ताव बताया जाता है/।

08 / 07
Share

अनघा भोंसले

अनुपमा को बहुत पहले छोड़ चुकी अनघा खुलासा कर चुकी है कि सेट पर उन्हें अलग-थलग कर दिया जाता था। शो के सेट का माहौल अच्छा नहीं है।