'अनुपमा' से टॉप एक्टर्स का अंगूठा पकड़ राजन शाही ने किया बाहर, बर्बाद कहानी देख दर्शक पीट रहे हैं सिर
Celebs Who Quit Anupamaa: रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' से मेकर्स ने सुधांशु पांडे से लेकर मदालसा शर्मा सहित कई सेलेब्स को बाहर कर दिया है। इन सेलेब्स के शो से बाहर होने के बाद दर्शकों का ध्यान भी इससे हटता जा रहा है। आइए इस लिस्ट में देखें अब तक कितने सेलेब्स का 'अनुपमा' से पत्ता कट चुका है।

'अनुपमा' सीरियल से रातोंरात बाहर कर दिए गए ये टॉप सेलेब्स!
Celebs Who Quit Anupamaa: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' से एक के बाद एक टॉप सेलेब्स का पत्ता साफ हो रहा है। सुधांशु पांडे के बाद अब मदालसा शर्मा ने भी शो से किनारा कर लिया है। इन टॉप सेलेब्स के शो से बाहर होने के बाद अब दर्शकों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 'अनुपमा' से प्रोड्यूसर राजन शाही ने हाथ पकड़कर बाहर कर दिया। आइए इस लंबी लिस्ट पर डालें एक नजर...

मदालसा शर्मा
'अनुपमा' सीरियल को मदालसा शर्मा ने रातोंरात छोड़कर फैन्स को बड़ा झटका दिया है। इस सीरियल में एक्ट्रेस ने सुधांशु पांडे उर्फ वनराज शाह की पत्नी का रोल अदा किया था। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने मदालसा के किरदार को दबा दिया था और इसी कारण एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया।

सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे भी लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' से बाहर हो गए हैं। इस सीरियल में उन्होंने वनराज शाह का रोल अदा किया था। शो में उनकी एक्टिंग और डायलॉग के दर्शक खूब दीवाने थे। सुधांशु पांडे के बाहर होने से लोगों को उनकी कमी खल रही है।

आशीष मेहरोत्रा
आशीष मेहरोत्रा ने सीरियल 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली के बेटे का रोल प्ले किया था। मेकर्स को लगने लगा था कि शो में आशीष मेहरोत्रा के किरदार में अब ज्यादा कुछ बचा नहीं है इसलिए उन्हें भी शो से रातोंरात बाहर कर दिया गया।

पारस कलनावत
पारस कलनावत ने भी इस सीरियल में रुपाली गांगुली के छोटे बेटे का किरदार निभाया था। पारस कलनावत की एक्टिंग का हरकोई दीवाना था। एक दिन अचानक मेकर्स ने पारस का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

मुस्कान बामने
मुस्कान बामने ने भी इस सीरियल में रुपाली गांगुली की बेटी का रोल अदा किया था। मुस्कान के किरदार को भी मेकर्स ने धीरे-धीरे इग्नोर करना शुरू कर दिया था। इसके बाद मुस्कान भी शो से बाहर हो गईं।

अनेरी वजानी
गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की बहन के किरदार में नजर आईं अनेरी वजानी का भी मेकर्स ने रातोंरात 'अनुपमा' सीरियल से पत्ता साफ कर दिया था। इस सीरियल में उन्होंने भी धांसू भूमिका निभाई थी।

अनघा भोसले
अनघा भोसले ने 'अनुपमा' में नंदिनी का रोल प्ले किया था। इस सीरियल को छोड़ने के बाद अनघा ने लाइमलाइट की दुनिया से भी किनारा कर लिया था। 23 की उम्र में ही वो सन्यासी बन गई थीं।

सागर पारेख
सागर पारेख ने 'अनुपमा' सीरियल में पारस कलनावत की जगह ली थी। मेकर्स को लगने लगा था कि उनके किरदार में अब दम नहीं है और उन्होंने इस किरदार को खत्म कर सागर को बाहर कर दिया था।

Hidden Puzzle: खूब सारे कांटा में छिपकर बैठा है टांका, खोज लिया तो कहलाएंगे बुद्धिजीवी

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन? टॉप-10 की लिस्ट से आउट हुआ ये भारतीय दिग्गज; लेकिन इनकी बढ़ी अकूत संपत्ति

Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी

IPL 2025 में कौन है सबसे महंगा कोच, ये है सबकी सैलरी

Navratri 2025 Color List: नवरात्रि के किस दिन पहने कौन सा रंग? चैत्र नवरात्रि से पहले यहां देखें नौं दिनों के लिए रंगों की पूरी लिस्ट और लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन

UP Police Radio Cadre Recruitment: यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का परिणाम जारी, 1494 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes Images (अलविदा जुम्मा मुबारक फोटो): रमजान का आखिरी जुम्मा आज, इन चुनिंदा संदेश और शायरी से अपनों को दें जुमा-उल-विदा की मुबारकबाद

IPL 2025, CSK vs RCB Live Streaming: कब और कहां देखें चेन्नई बनाम बेंगलुरु का आईपीएल महामुकाबला

IQ Test: आग सेंकते हुए लड़के की इन दोनों तस्वीरों में छिपा है तीन अंतर, खोजने वाला कहलाएगा 'तीस मार खां'

CSK vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited