'अनुपमा' से टॉप एक्टर्स का अंगूठा पकड़ राजन शाही ने किया बाहर, बर्बाद कहानी देख दर्शक पीट रहे हैं सिर
Celebs Who Quit Anupamaa: रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' से मेकर्स ने सुधांशु पांडे से लेकर मदालसा शर्मा सहित कई सेलेब्स को बाहर कर दिया है। इन सेलेब्स के शो से बाहर होने के बाद दर्शकों का ध्यान भी इससे हटता जा रहा है। आइए इस लिस्ट में देखें अब तक कितने सेलेब्स का 'अनुपमा' से पत्ता कट चुका है।
'अनुपमा' सीरियल से रातोंरात बाहर कर दिए गए ये टॉप सेलेब्स!
Celebs Who Quit Anupamaa: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' से एक के बाद एक टॉप सेलेब्स का पत्ता साफ हो रहा है। सुधांशु पांडे के बाद अब मदालसा शर्मा ने भी शो से किनारा कर लिया है। इन टॉप सेलेब्स के शो से बाहर होने के बाद अब दर्शकों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 'अनुपमा' से प्रोड्यूसर राजन शाही ने हाथ पकड़कर बाहर कर दिया। आइए इस लंबी लिस्ट पर डालें एक नजर...और पढ़ें
मदालसा शर्मा
'अनुपमा' सीरियल को मदालसा शर्मा ने रातोंरात छोड़कर फैन्स को बड़ा झटका दिया है। इस सीरियल में एक्ट्रेस ने सुधांशु पांडे उर्फ वनराज शाह की पत्नी का रोल अदा किया था। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने मदालसा के किरदार को दबा दिया था और इसी कारण एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया।
सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे भी लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' से बाहर हो गए हैं। इस सीरियल में उन्होंने वनराज शाह का रोल अदा किया था। शो में उनकी एक्टिंग और डायलॉग के दर्शक खूब दीवाने थे। सुधांशु पांडे के बाहर होने से लोगों को उनकी कमी खल रही है।
आशीष मेहरोत्रा
आशीष मेहरोत्रा ने सीरियल 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली के बेटे का रोल प्ले किया था। मेकर्स को लगने लगा था कि शो में आशीष मेहरोत्रा के किरदार में अब ज्यादा कुछ बचा नहीं है इसलिए उन्हें भी शो से रातोंरात बाहर कर दिया गया।
पारस कलनावत
पारस कलनावत ने भी इस सीरियल में रुपाली गांगुली के छोटे बेटे का किरदार निभाया था। पारस कलनावत की एक्टिंग का हरकोई दीवाना था। एक दिन अचानक मेकर्स ने पारस का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
मुस्कान बामने
मुस्कान बामने ने भी इस सीरियल में रुपाली गांगुली की बेटी का रोल अदा किया था। मुस्कान के किरदार को भी मेकर्स ने धीरे-धीरे इग्नोर करना शुरू कर दिया था। इसके बाद मुस्कान भी शो से बाहर हो गईं।
अनेरी वजानी
गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की बहन के किरदार में नजर आईं अनेरी वजानी का भी मेकर्स ने रातोंरात 'अनुपमा' सीरियल से पत्ता साफ कर दिया था। इस सीरियल में उन्होंने भी धांसू भूमिका निभाई थी।
अनघा भोसले
अनघा भोसले ने 'अनुपमा' में नंदिनी का रोल प्ले किया था। इस सीरियल को छोड़ने के बाद अनघा ने लाइमलाइट की दुनिया से भी किनारा कर लिया था। 23 की उम्र में ही वो सन्यासी बन गई थीं।
सागर पारेख
सागर पारेख ने 'अनुपमा' सीरियल में पारस कलनावत की जगह ली थी। मेकर्स को लगने लगा था कि उनके किरदार में अब दम नहीं है और उन्होंने इस किरदार को खत्म कर सागर को बाहर कर दिया था।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited