नशे में लाल आंखें... डगमाते कदम... क्लब से जब बेसुध होकर निकले स्टारकिड्स, सलमान खान के भतीजा तो छुपा रहा था मुंह

Stars Kids Drunk Look After Party: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लेकर अजय देवगन की लाडली न्यारा देवगन तक बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स नशे के हालत में पार्टी के बाद पैप्स के कैमरे में कैद हुए। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन स्टार किड्स का नाम शामिल है।

देर रात नशे की हालत में बेसुध होकर बाहर निकले थे ये स्टार किड्स देखें लिस्ट
01 / 08

​देर रात नशे की हालत में बेसुध होकर बाहर निकले थे ये स्टार किड्स, देखें लिस्ट

बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। कुछ स्टार्स के बच्चे भी अलग-अलग वजह से सुर्खियों में रहते हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स किड्स के बारे में बताने वाले है जो क्लब के बाहर नशे की हालत में नजर आए थे। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन समेत कई बड़े स्टार्स के बच्चों के नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये पूरी लिस्ट जो खूब वायरल होती है।और पढ़ें

आर्यन खान Arhaan Khan
02 / 08

आर्यन खान (Arhaan Khan)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कई बार नाइट पार्टी के बाद पैप्स के कैमरे में कैद हुए। इस दौरान उनकी आंखें नशे में एकदम लाल नजर आईं।

सारा अली खान Sara Ali Khan
03 / 08

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पार्टी के बाद अपने आप को संभाल भी नहीं पा रही थी। जिसकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थीं।

जाह्नवी कपूर Janhvi Kapoor
04 / 08

​जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर पार्टी के बाद पैप्स से अपने फेस को छुपाती हुई नजर आई थीं। जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए थे।

सुहाना खान Suhana Khan
05 / 08

सुहाना खान (Suhana Khan)

एक्ट्रेस और शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुहाना खान भी कई बार नशे की हालत में स्पॉट हुई हैं। सुहाना खान की तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं।

नीसा देवगन Nysa Devgn
06 / 08

नीसा देवगन (Nysa Devgn)

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन के कई बार पार्टी के बाद से लुक सामने आए हैं। कई दफा नीसा सही से चल भी नहीं पा रही थीं।

निर्वाण खान Nirvaan Khan
07 / 08

​निर्वाण खान (Nirvaan Khan)

सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान एक पार्टी के बाद नशे की हालत में दिखाई दिए थे। निर्वाण खान की इस दौरान की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं।

इब्राहिम अली खान Ibrahim Ali Khan
08 / 08

​इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान नशे में एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे। इब्राहिम अली खान की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited