अनन्या और शनाया संग एंजॉय करने निकलीं SRK की लाडली सुहाना, डीपनेक ड्रेस में हुईं अनकंफर्टेबल

Suhana Khan Spotted With Shanaya Kapoor And Ananya Panday: सुहाना खान अपनी गर्लगैंग के साथ एंजॉय करने निकलीं, लेकिन उनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Updated Sep 13, 2023 | 04:20 PM IST

01 / 00

अनन्या और शनाया संग एंजॉय करने निकलीं SRK की लाडली सुहाना, डीपनेक ड्रेस में हुईं अनकंफर्टेबल

Suhana Khan Spotted With Shanaya Kapoor And Ananya Panday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। सुहाना खान अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। वह जहां भी जाती हैं उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही हाल अभी भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, सुहाना खान अपनी गर्लगैंग के साथ एंजॉय करने निकलीं, लेकिन उनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

02 / 00

वन पीस में दिखीं सुहाना

सुहाना खान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फोटो में शाहरुख खान की लाडली वनपीस में नजर आईं, जिसमें उनका लुक काफी कमाल का लगा।

03 / 00

नो-मेकअप लुक से भी ढाया कहर

सुहाना खान की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने खास मेकअप नहीं किया हुआ था। लेकिन इसके बाद भी उनका लुक सिंपल और जबरदस्त लगा।

04 / 00

डीपनेक ड्रेस में दिखीं अनकंफर्टेबल

सुहाना खान पैपराजियों के सामने बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं, मानो वह सबके सामने अपनी ड्रेस के कारण अनकंफर्टेबल हो गई हों।

05 / 00

बेस्टफ्रेंड संग निकली थीं सुहाना

बता दें कि सुहाना खान अपनी बचपन की दोस्त अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ एंजॉय करने निकली थीं। तीनों बांद्रा में एक साथ नजर आए।

06 / 00

ब्लैक आउटफिट में कूल लगीं अनन्या

अनन्या पांडे के लुक ने भी लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ब्लैक स्कर्ट टॉप में उनके लुक ने भी खूब कहर ढाया।

07 / 00

हाल ही में 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखी हैं अनन्या

बता दें कि अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' पिछले महीने ही रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना संग मुख्य भूमिका अदा की।

08 / 00

शनाया कपूर ने भी बटोरी सुर्खियां

सुहाना खान और अनन्या पांडे के अलावा शनाया कपूर ने भी लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल संग फिल्म में नजर आएंगी।