इन स्टारकिड्स की नाइट पार्टी से लीक हुईं फोटोज ने मचा दिया था तहलका, मदहोश नजर आईं थीं Shah Rukh Khan की लाडली!

Star Kids Photos Leak From Night Party: बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चे भी अपनी लेट नाइट पार्टी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। सुहाना खान से लेकर न्यासा देवगन तक कई स्टार्स किड्स कुछ नाइट फोटोज लीक हुई थी, इन फोटोज में स्टार किड्स एकदम अलग अवतार में दिखाई दिए।

स्टारकिड्स की नाइट पार्टी फोटोज ने काटा था गदर
01 / 10

स्टारकिड्स की नाइट पार्टी फोटोज ने काटा था गदर

बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चे भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। कभी स्टारकिड्स अपने किसी बयान की वजह से चर्चा में आ जाते हैं, तो कभी उनका कोई लुक वायरल हो जाता है। लेकिन आज हम इस खास रिपोर्ट में स्टारकिड्स की उन फोटोज को दिखाने वाले हैं, जिनके सामने आने के बाद तहलका मच गया था। ये फोटोज उस दौरान की हैं जब स्टारकिड्स नाइट पार्टी एकदम मदहोश नजर आ रहे थे। इसके अलाव कई फोटोज पार्टी से बाहर आते हुए की भी हैं। जिन्हें देखने के बाद लोग देखते रह गए थे। तो चलिए एक नजर देखते हैं स्टारकिड्स की नाइट पार्टी से लीक हुई इन फोटोज को।और पढ़ें

आर्यन खान Aaryan Khan
02 / 10

आर्यन खान (Aaryan Khan)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर पैप्स के सामने आने से बचते हुए नजर आते हैं। लेकिन किंग खान के लाडले पार्टी में जमकर मस्ती करते हैं। आर्यन खान की दोस्तों संग पार्टी करते हुए फोटोज सोशल मीडिया कई बार लीक हो चुकी हैं। इन फोटोज में आर्यन खान अलग अंदाज में दिखाई दिए।

नव्या नवेली नंदा Navya Naveli Nanda
03 / 10

​नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नव्या नवेली नंदा की इस पार्टी फोटो ने सबको हिलाकर रख दिया था।

शनाया कपूर Shanaya Kapoor
04 / 10

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पार्टी फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी। शनाया कपूर इस तस्वीर में मस्ती भरे अंदाज में नदर आई थीं।

न्यासा देवगन Nysa Devgn
05 / 10

न्यासा देवगन (Nysa Devgn)

अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन की पार्टी से निकलते हुए ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में न्यासा देवगन नशे में धुत दिखाई दी थीं।

निर्वान खान Nirvaan Khan
06 / 10

​निर्वान खान (Nirvaan Khan)

सलमान खान के भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान की भी एक तस्वीर लीक हो गई थी। इस तस्वीर में निर्वान खान नशे में लग रहे थे। निर्वान खान की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया था।

आराव कुमार Aarav Kumar
07 / 10

आराव कुमार (Aarav Kumar)

अक्षय कुमार के बेटे आराव कुमार पार्टी से निकलने के बाद पैप्स के अपने फेस को छुपाते हुए नजर आए थे। इस दौरान आराव कुमार लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए।

इब्राहिम अली खान Ibrahim Ali Khan
08 / 10

​इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पार्टी फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी। इस तस्वीर में इब्राहिम अली खान एकदम अलग ही अंदाज में दोस्तों संग मस्ती करते हुए नजर आए थे।

सारा अली खान Sara Ali Khan
09 / 10

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की नाइट पार्टी से एक फोटो लीक हो गई थी। इस पार्टी में सारा अली खान नशे में धुत दिखाई दी थीं। सारा अली खान की इस तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया था।

सुहाना खान Suhana Khan
10 / 10

सुहाना खान (Suhana Khan)

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की कई बार नाइट पार्टी फोटोज लीक हो चुकी हैं। इस तस्वीर में सुहाना खान पार्टी के बाद मदहोश नजर आ रही हैं। सुहाना खान की ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited