Sumbul Touqeer Khan के घर ईद की दावत खाने पहुंचे ये TV सितारे, फोटोज में फहमान खान को ढूंढते दिखे फैंस

Sumbul Touqeer Khan Celebrates Eid With These TV Stars: ईद के खास मौके पर सुंबुल तौकीर खान ने अपने घर पार्टी का आयोजन किया। इस दावत में कई टीवी सितारों ने भी शिरकत की, जिसमें मयूरी देशमुख से लेकर मिष्कत वर्मा तक शामिल हैं।

Sumbul Touqeer Khan के घर ईद की दावत खाने पहुंचे ये TV सितारे
01 / 09

Sumbul Touqeer Khan के घर ईद की दावत खाने पहुंचे ये TV सितारे

Sumbul Touqeer Khan Celebrates Eid With These TV Stars: ईद की धूम बीते दिन दुनियाभर में नजर आई। बाजारों से लेकर गली-कूचों तक में ईद की रौनक देखने को मिली। टीवी स्टार्स ने भी जमकर ईद सेलिब्रेट की। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने ईद के खास मौके पर अपने पार्टी का भी आयोजन किया, जिसमें कई टीवी सितारों ने शिरकत की। इस लिस्ट में मयूरी देशमुख से लेकर विशाल जेठवा तक शामिल हैं। सुंबुल तौकीर खान की ईद पार्टी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-और पढ़ें

सुंबुल के घर दावत में पहुंचीं अर्चना गौतम
02 / 09

सुंबुल के घर दावत में पहुंचीं अर्चना गौतम

सुंबुल तौकीर खान के घर ईद पार्टी में अर्चना गौतम ने भी शिरकत की। उन्होंने सुंबुल के पापा और बहन के साथ जमकर पोज भी दिया।

ऑनस्क्रीन ससुर संग नजर आईं सुंबुल
03 / 09

ऑनस्क्रीन ससुर संग नजर आईं सुंबुल

सुंबुल तौकीर खान जहां जाती हैं, सबके साथ बॉन्डिंग अच्छी बना लेती हैं। उन्होंने 'इमली' स्टार चंद्रेश सिंह के साथ गले लगकर पोज दिया।

सुंबुल के घर पहुंचीं ऑनस्क्रीन सासू मां
04 / 09

सुंबुल के घर पहुंचीं ऑनस्क्रीन सासू मां

सुंबुल तौकीर खान ने ईद पर सबको न्योता दिया था। उनकी ऑनस्क्रीन सासू मां भी पीली साड़ी पहन दावत में पहुंचीं।

सुंबुल ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटोज
05 / 09

सुंबुल ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटोज

सुंबुल तौकीर खान ने ईद से जुड़ी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और फोटोज नहीं हैं मेरे पास।"

फहमान खान को ढूंढते दिखे फैंस
06 / 09

फहमान खान को ढूंढते दिखे फैंस

सुंबुल तौकीर खान ने सबके गले लगकर फोटोज क्लिक कराई। 'इमली' स्टार गौरव मुकेश जैन भी उनके घर दावत पर पहुंचे। हालांकि इन सभी तस्वीरों में फैंस खासतौर पर फहमान खान को ढूंढते नजर आए।

मयूरी देशमुख संग नजर आईं सुंबुल
07 / 09

मयूरी देशमुख संग नजर आईं सुंबुल

'इमली' में मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान ने सौतन की भूमिका अदा की थी। लेकिन असल जिंदगी में दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ नजर आती हैं।

सुंबुल की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस
08 / 09

सुंबुल की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस

सुंबुल तौकीर खान ने अपने हर एक दोस्त के साथ फोटो शेयर की। विशाल जेठवा भी उनके साथ तस्वीर में नजर आए। वहीं इन फोटोज को देख फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं।

मिष्कत वर्मा ने भी बढ़ाई ईद पार्टी की रौनक
09 / 09

मिष्कत वर्मा ने भी बढ़ाई ईद पार्टी की रौनक

सुंबुल तौकीर खान इन दिनों 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' में मिष्कत वर्मा के साथ मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। दोनों ने ईद पर भी साथ में पोज दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited