Sumbul Touqeer Khan-Sakshi Tanwar समेत TV के इन सितारों को टेढ़ी नजर दिखाते थे मेकर्स, सांवलेपन-मोटापे की वजह से सुनने पड़े ताने
टीवी इंडस्ट्री के कई सारे कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने स्ट्रगल के दिनों में मेकर्स के ताने सुने हैं। किसी को उनके रंग तो किसी को उनके मोटापे की वजह से तानों का सामना करना पड़ा है। अदाकारा साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और गौहर खान (Gauahar Khan) ऐसी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने मेकर्स के तानों को नजरअंदाज करके टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया है।
सांवलेपन और मोटापे के ताने सुनकर भी TV के इन सितारों ने नहीं मानी हार, मेहनत से करोड़ों फैंस के दिलों में बनाई जगह
TV Actors Who faced criticism: ऐसा कहा जाता है कि किस्मत जिनको बहुत बड़ा बनाना चाहती है, उन्हें शुरुआती दौर में कुछ परेशानी झेलनी पड़ती है। टीवी इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने स्ट्रगल के दिनों में लोगों के कई ताने सुने लेकिन कभी हार नहीं मानी। इन कलाकारों ने अपनी लड़ाई जारी रखी और अंत में जाकर बड़ा नाम कमाया। इन कलाकारों के आज करोड़ों फैन्स हैं, जो इन्हें बहुत प्यार करते हैं। साक्षी तंवर से लेकर सुंबुल तौकीर खान समेत कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने नाम कमाने से पहले निर्माताओं के कई सारे ताने सुने, आइए आपको आज उनकी कहानी सुनाते हैं...और पढ़ें
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer )
अदाकारा सुंबुल तौकीर खान का रंग सांवला है। अदाकारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके रंग की वजह से टीवी निर्माता उन्हें भाव नहीं देते थे। मेकर्स गोरी लड़कियों को ज्यादा तवज्जो देते थे लेकिन वक्त ने उन्हें टीवी की सुपरस्टार अदाकारा बना दिया।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा एक वक्त काफी मोटे हुआ करते थे। बताया जाता है कि एक वक्त झलक दिखला जा में उन्हें लेने की बात चली थी तब मेकर्स ने उन्हें मोटापे को लेकर ताना दिया था। हालांकि आज टीवी इंडस्ट्री में कपिल शर्मा की तूती बोलती है।
गौहर खान (Gauahar Khan)
टीवी की जानी-मानी अदाकारा गौहर खान देखने में काफी सुंदर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गौहर खान के लिए ये सुंदरता एक वक्त अभिशाप बन गई थी। मेकर्स उन्हें फिल्मों में इसलिए नहीं लिया करते थे क्योंकि वो हीरोइन्स से ज्यादा सुंदर थीं।
अर्चना गौतम (Archana Gautam)
टीवी अदाकारा अर्चना गौतम ने एक रिएलिटी शो पर लोगों को बताया था कि उनके हाथ से कई सारे बड़े शोज इसलिए निकल गए क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी। अर्चना गौतम अब बड़ी अदाकारा बन चुकी हैं और इसका पूरा श्रेय उनकी मेहनत को जाता है।
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)
टीवी अदाकारा सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जमकर धमाल मचाती थीं लेकिन इस शो की वजह से उनकी इमेज पर गहरा प्रभाव पड़ा और उन्हें टीवी इंडस्ट्री से काम मिलना बंद हो गया। सुमोना चक्रवर्ती ने इस बात का दुख एक बार जाहिर भी किया था।
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)
साक्षी तंवर इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिन्हें लोगों ने काफी प्यार दिया। साक्षी के करियर में एक दौर ऐसा आया था जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। असल में साक्षी की एक इमेज बन गई थी, जिस कारण उन्हें इस परेशानी से दो-चार होना पड़ा। साक्षी इन दिनों ओटीटी पर नजर आ रही हैं।
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का किरदार निभाया था, जो काफी फेमस हुआ था। इस निगेटिव किरदार की वजह से उर्वशी को अच्छे रोल्स मिलना बंद हो गए थे। कोई भी टीवी निर्माता उर्वशी को अच्छे रोल्स नहीं देता था। उर्वशी ढोलकिया ने कई इंटरव्यूज में इस दर्द को बयां किया है।
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 23, 2024
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
चुनावी डेब्यू में ही भाई राहुल को पछाड़ संसद जाने को तैयार प्रियंका गांधी; 4 लाख से ज्यादा मतों से आगे
Within 100 kms Ooty: घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत है ये जगह, दिलकश खूबसूरती के साथ देखो मनमोहक नजारे
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर खिला कमल, भाजपा नेता दिलेर की बड़ी जीत
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited