Sumbul Touqeer Khan-Sakshi Tanwar समेत TV के इन सितारों को टेढ़ी नजर दिखाते थे मेकर्स, सांवलेपन-मोटापे की वजह से सुनने पड़े ताने
टीवी इंडस्ट्री के कई सारे कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने स्ट्रगल के दिनों में मेकर्स के ताने सुने हैं। किसी को उनके रंग तो किसी को उनके मोटापे की वजह से तानों का सामना करना पड़ा है। अदाकारा साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और गौहर खान (Gauahar Khan) ऐसी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने मेकर्स के तानों को नजरअंदाज करके टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया है।


सांवलेपन और मोटापे के ताने सुनकर भी TV के इन सितारों ने नहीं मानी हार, मेहनत से करोड़ों फैंस के दिलों में बनाई जगह
TV Actors Who faced criticism: ऐसा कहा जाता है कि किस्मत जिनको बहुत बड़ा बनाना चाहती है, उन्हें शुरुआती दौर में कुछ परेशानी झेलनी पड़ती है। टीवी इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने स्ट्रगल के दिनों में लोगों के कई ताने सुने लेकिन कभी हार नहीं मानी। इन कलाकारों ने अपनी लड़ाई जारी रखी और अंत में जाकर बड़ा नाम कमाया। इन कलाकारों के आज करोड़ों फैन्स हैं, जो इन्हें बहुत प्यार करते हैं। साक्षी तंवर से लेकर सुंबुल तौकीर खान समेत कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने नाम कमाने से पहले निर्माताओं के कई सारे ताने सुने, आइए आपको आज उनकी कहानी सुनाते हैं...


सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer )
अदाकारा सुंबुल तौकीर खान का रंग सांवला है। अदाकारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके रंग की वजह से टीवी निर्माता उन्हें भाव नहीं देते थे। मेकर्स गोरी लड़कियों को ज्यादा तवज्जो देते थे लेकिन वक्त ने उन्हें टीवी की सुपरस्टार अदाकारा बना दिया।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा एक वक्त काफी मोटे हुआ करते थे। बताया जाता है कि एक वक्त झलक दिखला जा में उन्हें लेने की बात चली थी तब मेकर्स ने उन्हें मोटापे को लेकर ताना दिया था। हालांकि आज टीवी इंडस्ट्री में कपिल शर्मा की तूती बोलती है।
गौहर खान (Gauahar Khan)
टीवी की जानी-मानी अदाकारा गौहर खान देखने में काफी सुंदर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गौहर खान के लिए ये सुंदरता एक वक्त अभिशाप बन गई थी। मेकर्स उन्हें फिल्मों में इसलिए नहीं लिया करते थे क्योंकि वो हीरोइन्स से ज्यादा सुंदर थीं।
अर्चना गौतम (Archana Gautam)
टीवी अदाकारा अर्चना गौतम ने एक रिएलिटी शो पर लोगों को बताया था कि उनके हाथ से कई सारे बड़े शोज इसलिए निकल गए क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी। अर्चना गौतम अब बड़ी अदाकारा बन चुकी हैं और इसका पूरा श्रेय उनकी मेहनत को जाता है।
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)
टीवी अदाकारा सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जमकर धमाल मचाती थीं लेकिन इस शो की वजह से उनकी इमेज पर गहरा प्रभाव पड़ा और उन्हें टीवी इंडस्ट्री से काम मिलना बंद हो गया। सुमोना चक्रवर्ती ने इस बात का दुख एक बार जाहिर भी किया था।
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)
साक्षी तंवर इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिन्हें लोगों ने काफी प्यार दिया। साक्षी के करियर में एक दौर ऐसा आया था जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। असल में साक्षी की एक इमेज बन गई थी, जिस कारण उन्हें इस परेशानी से दो-चार होना पड़ा। साक्षी इन दिनों ओटीटी पर नजर आ रही हैं।
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का किरदार निभाया था, जो काफी फेमस हुआ था। इस निगेटिव किरदार की वजह से उर्वशी को अच्छे रोल्स मिलना बंद हो गए थे। कोई भी टीवी निर्माता उर्वशी को अच्छे रोल्स नहीं देता था। उर्वशी ढोलकिया ने कई इंटरव्यूज में इस दर्द को बयां किया है।
RCB ने मैदान के बाहर भी बिखेरा जलवा, CSK को दे दी मात
फाल्गुन के महीने में खिलने वाला ये लाल फूल है औषधिय गुणों की खान, गर्मी की बीमारियों को रखता है दूर
EID 2025: ईद पर हिना खान बनी सूरजमुखी का फुल, सना खान ने अपनी दोनों औलाद के साथ मनाया जश्न, इन स्टार्स ने भी दी बधाई
Sunny Deo Net Worth: साल में मुश्किल से एक फिल्म करते हैं सनी देओल, फिर भी घर में झोले भरकर रखी हुई हैं नोटों कि गड्डियां
Bollywood Biggest Opener: टॉप ओपनर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई 'सिंकदर', इन फिल्मों ने पहले दिन मचाया था धमाल
महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करेगी साउथ फिल्मों में डेब्यू!! नम्रता शिरोडकर ने किया खुलासा
यमुना एक्सप्रेसवे पर अब बढ़ गई है सड़क सुरक्षा, YEIDA ने सारे मानकों को किया पूरा, IIT दिल्ली ने सर्वे के बाद सुझाए थे उपाय
सलमान-आमिर की 'अंदाज अपना-अपना' इस दिन होगी री-रिलीज, Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' से होगा तगड़ा क्लैश
Apple Fines: एप्पल पर लगा 1,368 करोड़ रुपये का जुर्माना, फ्रांस की रेगुलेशन ने लगाया ये आरोप
Hina Khan ने रमजान के महीने में नहीं रखे पूरे रोजे, कहा 'अपने शरीर की सुनो...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited