TV पर पापा की उम्र के एक्टर की महबूबा बनीं ये 8 हसीनाएं, पैसा और फेम के चक्कर में माननी पड़ी मेकर्स की जिद
TV Actresses Romance With Double Aged Actor On Screen: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने से दोगुनी उम्र के एक्टर संग पर्दे पर रोमांस फरमाया। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर अनुष्का सेन तक का नाम शामिल है।

पर्दे पर दोगुनी उम्र के एक्टर संग नजर आ चुकी हैं ये 8 टीवी हसीनाएं
TV Actresses Romance With Double Aged Actor On Screen: टीवी की दुनिया में कब किसकी जोड़ी किसके साथ बन जाए, ये सारी चीजें मेकर्स के हाथ में रहती हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगि, जन्होंने फेम और पैसे के चक्कर में दोगुनी उम्र के कलाकारों के साथ रोमांस किया। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर अनुष्का सेन तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

रचना मिस्त्री-इकबाल खान (Rachna Mistry-Iqbal Khan)
रचना मिस्त्री और इकबाल खान 'ना उम्र की सीमा हो' में एक साथ नजर आए थे। जहां इकबाल खान की उम्र 44 वर्ष है तो वहीं दूसरी ओर रचना मिस्त्री की उम्र 29 वर्ष है।

अनुष्का सेन-विकास मानकतला (Anushka Sen-Vikas Manaktala)
अनुष्का सेन ने 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई' में विकास मानकतला के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। एक्ट्रेस की उम्र जहां 22 वर्ष है तो वहीं विकास मानकतला की उम्र 40 वर्ष है।

अमर उपाध्याय-प्रियल महाजन (Amar Upadhyay-Priyal Mahajan)
'मोलकी' में पति पत्नी का किरदार अदा कर चुके प्रियल महाजन और एक्टर अमर उपाध्याय की उम्र में काफी फासला है। जहां एक्ट्रेस की उम्र 23 वर्ष है तो वहीं अमर उपाध्याय की उम्र इस वक्त 48 वर्ष है।

करण सिंह ग्रोवर-हेली शाह (Karan Singh Grover-Helly Shah)
करण सिंह ग्रोवर और हेली शाह जल्द ही नए शो 'तुम से तुम तक' में नजर आ सकते हैं। बता दें कि दोनों की उम्र में 13 साल का फासला है। जहां एक्ट्रेस 29 वर्ष की हैं तो वहीं करण सिंह ग्रोवर 42 वर्ष हैं।

सुंबुल तौकीर खान-गश्मीर महाजनी (Sumbul Touqeer Khan-Gashmeer Mahajani)
सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी की उम्र में भी करीब 18 साल का फासला है। दोनों ने 'इमली' सीरियल में पति-पत्नी का रोल अदा किया था। लेकिन कुछ ही वक्त बाद गश्मीर ने शो को अलविदा कह दिया।

स्मृति कालरा-संजय कपूर (Smriti Kalra-Sanjay Kapoor)
स्मृति कालरा और संजय कपूर की उम्र में करीब 22 साल का फासला है। दोनों ने सीरियल 'दिल संभल जा जरा' में मुख्य भूमिका अदा की थी, लेकिन सीरियल का कॉन्सेप्ट दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आया।

अवनीत कौर-नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Avneet Kaur-Nawazuddin Siddiqui)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने मूवी 'कीकू वेड्स शेरू' में मुख्य भूमिका अदा की थी। दोनों की उम्र के बीच 28 साल का फासला है। बता दें कि मूवी में दोनों का लिपलॉक हुआ था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था।

रीम शेख-करण कुंद्रा (Reem Shaikh-Karan Kundrra)
रीम शेख ने एक नहीं बल्कि कई ऐसे कलाकारों के साथ काम किया है, जो उनसे उम्र में काफी बड़े थे। इस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, सहबान अजीम और गश्मीर महाजनी जैसे स्टार्स शामिल हैं।

तैयारी के बीच मां के निधन से भी नहीं टूटा हौसला, ASI पिता की बेटी ने IAS बन पाया मुकाम

रोमांच से भरा होगा सफर, भारत के इन किलों में जाएं घूमने, औरंगजेब से है कनेक्शन

बच्चों को सिखाएं उंगलियों की ये 5 मूवमेंट, कंप्यूटर से तेज दौड़ेगा दिमाग, मेमोरी बढ़ाने में काजू-बादाम भी फेल

खराब स्पर्म क्वालिटी को असरदार बना देते हैं ये 4 चीजें, दूर होंगे पिता बनने की राह के सभी रोड़े

रेगुलर वॉक से ज्यादा फायदेमंद है 15 मिनट उल्टा चलना, रिवर्स वॉक करने से मिलेंग डबल फायदे

जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में इलाहाबाद बार एसोसिएशन, प्रदर्शन शुरू, वकील बोले-कार्यभार नहीं ग्रहण करने देंगे

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में नजर आए गड़बड़ तो ऐसे सुधारें, जान लें तरीका वरना पछताएंगे

Bihar Board 12th Results 2025: किस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट, जानें कौन सी है असली व कौन सी फर्जी

Delhi Budget: CM ने घोषणा की - यह बजट दिल्ली को ग्लोबल बनाएगा; महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार कैमरे लगाए जाएंगे

इमरान हाशमी ने दिया जावेद शेख के लगाए इल्जामों का जवाब, साफ-साफ कर दिया इंकार" हम कोई दोस्त नहीं"
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited