TV की इन 9 हसीनाओं ने बाप की उम्र के एक्टर संग फरमाया इश्क, पैसों की खातिर पी गईं कड़वा घूंट
TV Actresses Romance With Double Age Person: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने पर्दे पर बाप की उम्र के एक्टर संग इश्क लड़ाया। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर अनुष्का सेन तक का नाम शामिल है।
बाप की उम्र के एक्टर संग इन TV हसीनाओं ने फरमाया इश्क
TV Actresses Romance With Double Age Person: एक एक्ट्रेस को हर वो रोल निभाना पड़ता है जो डायरेक्टर उन्हें ऑफर करता है। फिर चाहे वो रोल बेटी का हो या मां का, प्रेमिका का हो या फिर हत्यारन का। कुछ इसी तरह टीवी की हमारी कई एक्ट्रेस को छोटे पर्दे पर अपने से दोगुनी उम्र के एक्टर संग रोमांस करना पड़ा। डायरेक्टर और पैसे के आगे वे कड़वा घूंट पीने के लिए भी तैयार हो गईं। इस लिस्ट में अनुष्का सेन से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक का नाम भी शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
निहारिका रॉय (Neeharika Roy)
निहारिका रॉय इन दिनों 'राधा मोहन' में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपने से दोगुनी उम्र के एक्टर यानी शब्बीर आहलुवालिया संग रोमांस कर रही हैं। जहां निहारिका की उम्र 22 साल है तो वहीं शब्बीर 44 साल के हैं।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
सुंबुल तौकीर खान ने 'इमली' में दोगुनी उम्र के एक्टर संग रोमांस किया था। शो के वक्त जहां सुंबुल की उम्र 18 थी तो वहीं गश्मीर की उम्र 36 साल के थे।
अविका गोर (Avika Gor)
'ससुराल सिमर का' में अविका गौर ने मनीष रायसिंघन संग इश्क लड़ाया था। दोनों की उम्र में दोगुना फासला था। हालांकि उनकी जोड़ी छोटे पर्दे पर खूब पसंद की गई थी।
रीम शेख (Reem Shaikh)
रीम शेख ने एक नहीं बल्कि कई टीवी शोज में दोगुनी उम्र के एक्टर संग इश्क लड़ाया है। पहले जहां वह सहबान अजीम संग नजर आईं तो वहीं 'इश्क में मरजावां' में वह जैन इमाम संग रोमांस करती दिखीं। इसके बाद उन्होंने गश्मीर महाजनी और करण कुंद्रा संग भी रोमांस किया था।
कृतिका कामरा (Kritika Kamra)
'कुछ तो लोग कहेंगे' में कृतिका कामरा ने मोहनीश बहल संग रोमांस किया था। जहां कृतिका की उम्र इस वक्त 35 वर्ष है तो वहीं मोहनीश बहल 62 वर्ष की उम्र के हैं।
स्मृति कालरा
स्मृति कालरा ने 'दिल संभल जा जरा' में संजय कपूर के साथ रोमांस किया था। जहां संजय की उम्र इस वक्त 58 वर्ष है तो वहीं स्मृति कालरा 36 साल की हैं। हालांकि इस शो को लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था।
तान्या शर्मा (Tanya Sharma)
तान्या शर्मा और अमर उपाध्याय की उम्र में भी दोगुना फासला है। दोनों साथ में 'साथ निभाना साथिया' में रोमांस करते नजर आए थे।
अनुष्का सेन (Anuska Sen)
अनुष्का सेन 'झांसी की रानी' लक्ष्मीबाई में विकास मानकतला संग रोमांस करती दिखाई दी थीं। जहां अनुष्का की उम्र 21 वर्ष है तो वहीं विकास की उम्र इस वक्त 44 साल है।
प्रियल महाजन (Priyal Mahajan)
'मोलकी' में प्रियल महाजन ने अमर उपाध्याय संग रोमांस किया था। दोनों की उम्र में दोगुना फासला है। हालांकि इस जोड़ी ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited