शादीशुदा औरत के इश्क में सनी देओल बर्बाद करने चले शादीशुदा जिंदगी!! धर्मेंद्र के सीने पर लौटे सांप... बेटे की अक्ल लगाई ठिकाने

Sunny Deol-Dimple Kapadia Love Story: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही घरवालों के कहने से शादी कर ली थी। सनी ने पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) के कहने पर साल 1984 में पूजा देओल की मांग में सिंदूर भरा था। हालांकि इसके बावजूद भी 80 के दशक में वो एक दफा अपने कदम नहीं रोक पाए और अदाकारा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के इश्क में पड़ गए। धर्मेंद्र को जैसे ही इस अफेयर के बारे में पता चला उन्होंने दोनों का ब्रेकअप करा दिया।

डिंपल कपाड़िया Dimple Kapadia के इश्क में दीवाने बने घूम रहे थे सनी देओल Sunny Deol पापा धर्मेंद्र Dharmendra ने लगाई डांट ऐसे कराया ब्रेकअप
01 / 10

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के इश्क में दीवाने बने घूम रहे थे सनी देओल (Sunny Deol), पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लगाई डांट.... ऐसे कराया ब्रेकअप

Sunny Deol-Dimple Kapadia Love Story: सनी देओल को लेकर अक्सर सीधे-सादे इंसान के तौर पर देखते हैं, जो हसीनाओं से कोसों दूर रहना ही पसंद करते हैं। सालों से बॉलीवुड में एक्टिव सनी पाजी का नाम बहुत कम हसीनाओं से जुड़ा है। लोग उन्हें फैमिलीमैन मानते हैं, जो काम के बाद घरवालों के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। हालांकि जिंदगी में एक दफा ऐसा मौका आया था जब सनी देओल दीवानों की तरह घूम रहे थे और एक शादीशुदा महिला के साथ घर बसाने को तैयार थे। जब उनके पिता धर्मेंद्र को इस बात का पता चला तो उन्होंने सनी की अक्ल ठिकाने लगाई थी। आइए आपको सनी पाजी के इस अफेयर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं...

फिल्मों में आने से पहले ही सनी देओल ने कर ली थी पूजा देओल संग शादी
02 / 10

फिल्मों में आने से पहले ही सनी देओल ने कर ली थी पूजा देओल संग शादी

सनी देओल ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड में एंट्री मारी और दर्शकों के दिलों पर छा गए। सनी देओल इसके बाद फिल्मों में बिजी हो गए। हालांकि उनके पिता धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में एंट्री कराने से पहले ही बेटे सनी की शादी पूजा देओल के साथ करवा दी थी। डेब्यू के वक्त इस बात को फैंस से छुपाया गया था ताकि डेब्यू पर नकारात्मक असर न पड़े।

डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू फिल्म के बाद कर ली थी राजेश खन्ना के साथ शादी
03 / 10

डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू फिल्म के बाद कर ली थी राजेश खन्ना के साथ शादी

जहां सनी देओल ने डेब्यू से पहले शादी की थी तो वहीं डिंपल कपाड़िया ने डेब्यू के बाद तुरंत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ घर बसा लिया था। फिल्म बॉबी से लोगों के दिलों पर छाने वाली डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के नाम का सिंदूर मांग में भरा और 7 जन्मों के लिए उनकी हो गईं।

सनी और डिंपल के बीच 80 के दशक में बढ़ीं नजदीकियां
04 / 10

सनी और डिंपल के बीच 80 के दशक में बढ़ीं नजदीकियां

80 के दशक में सनी देओल एक सुपरस्टार थे, जो लगातार फिल्में कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात डिंपल कपाड़िया के साथ हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। सनी पाजी और डिंपल की दोस्ती जल्द ही लोगों की निगाहों में भी आने लगी और इसे भुनाने के लिए निर्माता इनके साथ कई फिल्में बनाने लगे।

फिल्मों में काम करते-करते एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए सनी देओल और डिंपल कपाड़िया
05 / 10

फिल्मों में काम करते-करते एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए सनी देओल और डिंपल कपाड़िया

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया फिल्मों में काम करते-करते एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए। इन दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इनका प्यार फिल्मों के सेट पर परवान चढ़ा और जल्द ही ये एक-दूसरे के लिए सीरियस हो गए।

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया भूल गए कि दोनों शादीशुदा हैं
06 / 10

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया भूल गए कि दोनों शादीशुदा हैं

प्यार का भूत सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के ऊपर इस तरह से सवार था कि ये दोनों भूल गए कि ये शादीशुदा हैं। जहां डिंपल खराब शादी से परेशान थीं तो वहीं सनी पाजी दिल पर काबू करने में नाकामयाब रहे। ऐसा बताया जाता है कि ये दोनों शादी करना चाहते थे कि तभी धर्मेंद्र को इस बात की जानकारी मिल गई।

सनी-डिंपल का अफेयर जानकर आगबबूला हो उठे धर्मेंद्र
07 / 10

सनी-डिंपल का अफेयर जानकर आगबबूला हो उठे धर्मेंद्र

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के बारे में जानकर धर्मेंद्र पाजी गुस्से में लाल हो गए। वो नहीं चाहते थे कि किसी भी हालत में उनके बेटे सनी की शादीशुदा जिंदगी दांव पर लगे और उनका घर बर्बाद हो। धरम पाजी ने तुरंत बात संभालने की ठानी और फिर सनी-डिंपल को दूर करने ही सांस ली।

धरम पाजी के गुस्से के आगे झुक गया सनी देओल-डिंपल कपाड़िया का प्यार
08 / 10

धरम पाजी के गुस्से के आगे झुक गया सनी देओल-डिंपल कपाड़िया का प्यार

धरम पाजी इस कदर सनी-डिंपल के पीछे पड़े कि इन दोनों का साथ में फिल्में करना बंद हो गया। जब इन दोनों ने साथ में फिल्में करनी बंद कर दीं तो इन दोनों की मुलाकातों का दौर कम हो गया। इसके बाद धरम पाजी जो चाहते थे सनी देओल ने वो किया और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया।

अधूरी रह गई सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेमकहानी
09 / 10

अधूरी रह गई सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेमकहानी

धर्मेंद्र के बीच में आने की वजह से सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेमकहानी अधूरी रह गई। ऐसा बताया जाता है कि सनी देओल डिंपल के लिए पत्नी पूजा से अलग होने के लिए भी तैयार हो गए लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

प्रेमकहानी खत्म होने के बाद भी एक-दूसरे से मिलते रहते हैं सनी-डिंपल
10 / 10

प्रेमकहानी खत्म होने के बाद भी एक-दूसरे से मिलते रहते हैं सनी-डिंपल

भले ही धर्मेंद्र की वजह से सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेमकहानी खत्म हो गई हो लेकिन इसके बाद भी ये दोनों दोस्त बने रहे। कुछ वक्त पहले इन दोनों की ये फोटो वायरल हुई थी। बताया गया था कि ये दोनों विदेश में एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हालांकि सनी-डिंपल ने कभी भी इस तस्वीर पर कुछ नहीं कहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited