होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सनी देओल को बर्बाद होते हुए देख इन दुश्मनों के मन में फूटने लगे थे लड्डू, 'गदर 2' की सफलता ने ठिकाने लगाई अक्ल

Sunny Deol Enemies List: शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं, जिनका सनी पाजी के साथ कोई खास याराना नहीं है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

इन सेलेब्स के साथ है सनी देओल का 36 का आंकड़ा इन सेलेब्स के साथ है सनी देओल का 36 का आंकड़ा
01 / 08
Share

इन सेलेब्स के साथ है सनी देओल का 36 का आंकड़ा!

Sunny Deol Enemies List: 'गदर 2' की सफलता के बाद से ही बॉलीवुड एक्शन स्टार सनी देओल के साथ अब हरकोई हाथ मिलाना चाहता है। 'गदर 2' की रिलीज से पहले सनी देओल के फिल्मी के बर्बाद होने में कोई कसर नहीं रह गई थी। उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। सनी देओल के बर्बाद होते करियर को देखकर इंडस्ट्री में मौजूद उनके दुश्मनों के मन में लड्डू जरुर फूट रहे होंगे। आइए इस लिस्ट में देखें इस इंडस्ट्री के कौन-कौन से वो सेलेब्स हैं, जिनकी सनी देओल के साथ ज्यादा बातचीत नहीं है। डालिए एक नजर...

शाहरुख खान Shah Rukh Khan शाहरुख खान Shah Rukh Khan
02 / 08
Share

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान और सनी देओल के बीच दूरियां फिल्म 'डर' की शूटिंग के दौरान आई थी। दोनों के बीच एक सीन को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सनी ने कभी शाहरुख के साथ काम नहीं किया।

03 / 08
Share

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

एक समय अक्षय कुमार का रिश्ता रवीना टंडन के साथ था। अक्षय कुमार ने जब रवीना टंडन को धोखा दिया तो इस बारे में एक्ट्रेस ने सनी देओल को बताया था तो वो काफी गुस्सा हुआ था। तभी से सनी-अक्षय के बीच कोई खास बातचीत नहीं है।

04 / 08
Share

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इस लिस्ट में इसलिए है क्योंकि उन्होंने सनी देओल की फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था। तभी से सनी देओल ने ऐश्वर्या से कभी बात नहीं की।

05 / 08
Share

काजोल (Kajol)

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि काजोल ने सनी पाजी ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर' को करने से इनकार कर दिया था। यह बात सनी पाजी के दिल में चुब गई थी।

06 / 08
Share

अनिल कपूर (Anil Kapoor)

सनी देओल की फिल्म 'जोशीले' में अनिल कपूर भी थे। इस फिल्म के हिट होने का क्रडिट सनी देओल की जगह अनिल कपूर को दिया गया तो वो काफी नाराज हुए थे।

07 / 08
Share

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन और सनी देओल भी एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते हैं। 2002 में आई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के दौरान दोनों के बीच मतभेद होने की खबरें सामने आई थीं।

08 / 08
Share

आमिर खान (Aamir Khan)

सनी देओल की 'गदर' और आमिर खान की 'लगान' के क्लैश होने एक बाद दोनों के बाद विवाद दोबारा हुआ था। यही नहीं मेकर्स ने आमिर खान की 'दिल' को भी सनी देओल की 'घायल' के साथ रिलीज किया था। हालांकि अब दोनों दोस्त बन गए हैं फिल्म 'लाहौर 1947' में एक-साथ काम कर रहे हैं।