सनी देओल को बर्बाद होते हुए देख इन दुश्मनों के मन में फूटने लगे थे लड्डू, 'गदर 2' की सफलता ने ठिकाने लगाई अक्ल
Sunny Deol Enemies List: शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं, जिनका सनी पाजी के साथ कोई खास याराना नहीं है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...


इन सेलेब्स के साथ है सनी देओल का 36 का आंकड़ा!
Sunny Deol Enemies List: 'गदर 2' की सफलता के बाद से ही बॉलीवुड एक्शन स्टार सनी देओल के साथ अब हरकोई हाथ मिलाना चाहता है। 'गदर 2' की रिलीज से पहले सनी देओल के फिल्मी के बर्बाद होने में कोई कसर नहीं रह गई थी। उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। सनी देओल के बर्बाद होते करियर को देखकर इंडस्ट्री में मौजूद उनके दुश्मनों के मन में लड्डू जरुर फूट रहे होंगे। आइए इस लिस्ट में देखें इस इंडस्ट्री के कौन-कौन से वो सेलेब्स हैं, जिनकी सनी देओल के साथ ज्यादा बातचीत नहीं है। डालिए एक नजर...


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान और सनी देओल के बीच दूरियां फिल्म 'डर' की शूटिंग के दौरान आई थी। दोनों के बीच एक सीन को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सनी ने कभी शाहरुख के साथ काम नहीं किया।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
एक समय अक्षय कुमार का रिश्ता रवीना टंडन के साथ था। अक्षय कुमार ने जब रवीना टंडन को धोखा दिया तो इस बारे में एक्ट्रेस ने सनी देओल को बताया था तो वो काफी गुस्सा हुआ था। तभी से सनी-अक्षय के बीच कोई खास बातचीत नहीं है।
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इस लिस्ट में इसलिए है क्योंकि उन्होंने सनी देओल की फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था। तभी से सनी देओल ने ऐश्वर्या से कभी बात नहीं की।
काजोल (Kajol)
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि काजोल ने सनी पाजी ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर' को करने से इनकार कर दिया था। यह बात सनी पाजी के दिल में चुब गई थी।
अनिल कपूर (Anil Kapoor)
सनी देओल की फिल्म 'जोशीले' में अनिल कपूर भी थे। इस फिल्म के हिट होने का क्रडिट सनी देओल की जगह अनिल कपूर को दिया गया तो वो काफी नाराज हुए थे।
अजय देवगन (Ajay Devgn)
अजय देवगन और सनी देओल भी एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते हैं। 2002 में आई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के दौरान दोनों के बीच मतभेद होने की खबरें सामने आई थीं।
आमिर खान (Aamir Khan)
सनी देओल की 'गदर' और आमिर खान की 'लगान' के क्लैश होने एक बाद दोनों के बाद विवाद दोबारा हुआ था। यही नहीं मेकर्स ने आमिर खान की 'दिल' को भी सनी देओल की 'घायल' के साथ रिलीज किया था। हालांकि अब दोनों दोस्त बन गए हैं फिल्म 'लाहौर 1947' में एक-साथ काम कर रहे हैं।
Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी
IPL 2025 में कौन है सबसे महंगा कोच, ये है सबकी सैलरी
Navratri 2025 Color List: नवरात्रि के किस दिन पहने कौन सा रंग? चैत्र नवरात्रि से पहले यहां देखें नौं दिनों के लिए रंगों की पूरी लिस्ट और लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन
बिस्तर पर जाने से पहले कर लें ये 4 काम, लेटते ही बंद हो जाएंगी आंखें, आएगी एकदम गहरी नींद
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म
IPL 2025 की नीलामी में नहीं मिला था खरीदार, हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी से प्लेयर ने मचाया हाहाकार
Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना
Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात
Bihar Board 10th Result 2025 Marksheet: यहां से डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited