68 साल की उम्र में ऐसी लगने लगी हैं सनी देओल की जान-ए-जिगर पूजा देओल, बदला पूरा चेहरा
Sunny Deol Pooja Deol Love Story and Pics: बॉलीवुड कलाकार सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) मीडिया के लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल और पूजा देओल की शादी फिल्म बेताब से पहले ही हो गई थी। क्योंकि सनी पाजी बेताब से डेब्यू कर रहे थे, इस कारण धर्मेंद्र ने बेटे की शादी की बात छुपाई थी। आइए आपको सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का सफर दिखाते हैं...

Sunny Deol की पत्नी Pooja Deol जवानी में लगती थीं एकदम हीरोइन, बच्चों की खातिर कुर्बान किया करियर
Sunny Deol Pooja Deol Love Story and Pics: बॉलीवुड कलाकार सनी देओल अपनी पत्नी पूजा देओल को मीडिया से छुपाकर ही रखते हैं। बहुत कम मौके आए हैं, जब सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की तस्वीरें मीडिया में आई हैं। कुछ वक्त पहले सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी थी, जिसके दौरान पूजा देओल की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थीं। इन दिनों सनी देओल अपनी नई फिल्म जाट की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं, तो क्यों ना इस मौके पर उनकी पत्नी के बारे में कुछ खास बातें आपको बताई जाएं....

Sunny Deol Pooja Deol
सनी देओल जब बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे थे तब उनके पिता धर्मेंद्र ने उनकी शादी पूजा देओल से तय कर दी थी। सनी देओल के बॉलीवुड डेब्यू से पहले उनकी शादी हो गई थी। सनी ने साल 1984 में पूजा देओल की साथ शादी की, जो विदेश में रहती थीं।

सालों तक छुपाकर रखी गई सनी देओल और पूजा देओल की शादी
सनी देओल और पूजा देओल की शादी सालों तक छुपाकर रखी गई थी। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि शादी की बात से सनी के करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़े, जिस कारण उन्होंने मीडिया से बेटे की शादी छुपाकर रखी थी। इसका सनी को फायदा भी मिला और वो जल्द ही सुपरस्टार बन गए।

जब सनी देओल काम में बिजी थी तब पूजा ने रखा बच्चों का ख्याल
सनी देओल 80 और 90 के दशक में काम में बहुत ज्यादा व्यस्त थे। इस दौरान पूजा ने ही उनका घर संभाला और दोनों बच्चों का ख्याल रखा। सनी देओल और पूजा देओल को करण और राजवीर नाम के दो बच्चे हैं।

बेटे करण देओल की शादी में फिर से चर्चा में आई पूजा देओल
सनी देओल ने कुछ वक्त पहले अपने बेटे करण देओल की शादी की थी। इस शादी की तस्वीरें जब मीडिया में आईं तब लोगों की नजर फिर से पूजा देओल पर पड़ी। पूजा देओल जवानी में हीरोइन लगती थीं लेकिन बुढ़ापे में भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है।

फैंस ने की पूजा देओल की खूबसूरती की तारीफ
करण देओल की शादी से पूजा देओल की जो फोटोज मीडिया में आई थीं, वो हाथों-हाथ वायरल होने लगी थीं। इन फोटोज को देखने के बाद लोगों ने पूजा की खूबसूरती की जमकर तारीफ की और सनी पाजी संग उनकी जोड़ी के लिए दुआएं मांगी।

पूजा देओल ने सहा पति सनी का डिंपल कपाड़िया संग अफेयर
जब सनी देओल जवान थे तब उनका नाम डिंपल कपाड़िया के साथ जुड़ा था। ऐसा बताया जाता है कि सनी और डिंपल शादी भी करना चाहते थे लेकिन दोनों शादीशुदा थे, जिस कारण इन्होंने शादी का ख्वाब छोड़ दिया। हालांकि इस अफेयर ने पूजा देओल को काफी दुख पहुंचाया था।

पूजा देओल ने परिवार की खातिर सह लिया पति सनी का धोखा
सनी देओल और पूजा देओल की शादी जब हुई थी, दोनों ही काफी छोटे थे। कम उम्र में ही पूजा देओल मां बन गई थीं और वो घर संभालने में जुट गईं। पूजा देओल को जब सनी के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने परिवार के लिए ये धोखा सह लिया। पूजा देओल ने कभी भी इस बारे में न तो किसी से बात की और न ही घर छोड़ने के बारे में सोचा।

सनी देओल को हुआ गलती का अहसास
भले ही जवानी के आवेग में सनी देओल के पैर फिसल गए हो लेकिन थोड़े समय के बाद उन्हें समझ आ गया कि उनसे गलती हुई है। सनी देओल ने अपनी गलती संभाली और फिर पारिवारिक जिंदगी में लौट गए।

फिल्म जाट को लेकर हैं चर्चा में
सनी देओल इन दिनों फिल्म जाट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। फैंस का मानना है कि गदर 2 के बाद जाट भी सनी पाजी की सुपरहिट मूवीज की लिस्ट में एंट्री मारेगी और दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेगी।

भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं आस्था पूनिया, उड़ाएंगी घातक लड़ाकू विमान

Stars Spotted Today: कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचीं कृति सेनन

टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

3 जिले, सैकड़ों गांव, 2460 करोड़ की लागत, बनने जा रहे लंबे हाईवे; 3 राज्यों तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

ना ओर ना छोर दूर-दूर तक नजर आता है सिर्फ पानी ही पानी, ये है भारत की सबसे चौड़ी नदी

अनीता हसनंदानी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, नागिन एक्ट्रेस ने कहा, माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं...

Video: ये है दुनिया का सबसे प्यारा शादी का कार्ड, इसे खोलते ही दूल्हे के पास आ जाती है दुल्हन

'भारत के उन्नत हथियारों पर अपने रक्षा उपकरणों की मुफ्त में टेस्टिंग कर रहा चीन', रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने दी प्रतिक्रिया

अजब: दुनिया का सबसे अनोखा देश, गाय-भैंस की तरह मगरमच्छ पालते हैं यहां के किसान

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited