Sunny Deol और Dimple Kapadia एक छत के नीचे फिर आए साथ, कभी उड़े थे दोनों के अफेयर के किस्से
Sunny Deol And Dimple Kapadia Spotted At Eye Clinic: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को हाल ही में एक आई क्लीनिक के बाहर साथ में देखा गया है। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Sunny Deol और Dimple Kapadia एक छत के नीचे फिर आए साथ, कभी उड़े थे दोनों के अफेयर के किस्से
Sunny Deol And Dimple Kapadia Spotted Together: बॉलीवुड के तारा सिंह यानी देओल ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 'गदर 2' के हिट होते ही सनी देओल के पास फिल्मों की कतार लग गई। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में सनी देओल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, वह एक बार फिर से डिंपल कपाड़िया के साथ एक ही छत के नीचे नजर आए। दोनों को मुंबई में एक आई क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया। तो चलिए एक नजर डालते हैं सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की इन फोटोज पर-और पढ़ें
ब्लैक आउटफिट में नजर आईं डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया आई क्लीनिक के बाहर ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। बता दें कि वह और सनी देओल एक ही आई क्लीनिक के बाहर नजर आए, लेकिन दोनों अलग-अलग वक्त पर निकले थे।
सनी देओल के अंदाज ने खींचा ध्यान
सनी देओल इस दौरान ग्रे टीशर्ट-ट्राउजर और ब्लैक हैट में नजर आए। डिंपल कपाड़िया के जाने के बाद सनी देओल आई क्लीनिक के बाहर निकले थे।
काफी वक्त बाद एक छत के नीचे आए सनी और डिंपल
बता दें कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को आखिरी बार अगस्त में साथ देखा गया था। वहीं महीनों बाद एक बा फिर से सनी देओल और डिंपल साथ नजर आए।
सनी संग उड़े थे डिंपल के अफेयर के किस्से
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। यहां तक कि दोनों के अफेयर के किस्से भी खूब सामने आए थे। सनी देओल पर डिंपल संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगा था।
सनी देओल को छोटे पापा कहती थीं ट्विंकल
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई थीं कि डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना, सनी पाजी को छोटे पापा तक कहती थीं।
अमृता सिंह ने लगाई थी सनी-डिंपल के रिश्ते पर मुहर
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने भी सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। खबर यह भी है कि डिंपल ही अमृता और सनी के बीच आई थीं।
मंदिर से लेकर बीच तक, बाली में है पर्यटन स्थलों की भरमार, जानकर फटाफट बना लो घूमने का प्लान
श्वेता तिवारी की तरह आप भी पी लें ये देसी चीज, दोबारा पास भी नहीं फटकेगा जोड़ों का दर्द
बाप की उम्र के एक्टर संग इन हसीनाओं ने पैसों के खातिर ऑनस्क्रीन लड़ाया इश्क, रोमांस में भूली लाज-शर्म
अक्षय कुमार ने 2 करोड़ के अपार्टमेंट को 4 करोड़ में बेचा, जानें कहां है ये
BCCI ने ये क्या कर दिया टीम इंडिया के साथ, अब कैसे जीतेंगे ICC चैंपियंस ट्रॉफी
Tata acquires Pegatron India: टाटा ने पेगाट्रॉन इंडिया में 60% हिस्सेदारी खरीदी: iPhone उत्पादन में भारत को मिलेगा बूस्ट
WEF-2025 में भारत का जल और स्वच्छता मॉडल बना वैश्विक प्रेरणा का स्रोत; केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने दी जानकारी
सर्दी के कपड़े अभी से न संभालें, दिल्ली में ठंड के तेवर नरम नहीं पड़े
National Voters Day 2025 Poster Idea: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल में ऐसे बनाएं पोस्टर, हर तरफ होगी तारीफ
Amul reduced the price of milk:अमूल ने दूध की कीमत घटाई, गुजरात में पहली बार 1 रुपये से कम हुई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited