Sunny Deol और Dimple Kapadia एक छत के नीचे फिर आए साथ, कभी उड़े थे दोनों के अफेयर के किस्से

Sunny Deol And Dimple Kapadia Spotted At Eye Clinic: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को हाल ही में एक आई क्लीनिक के बाहर साथ में देखा गया है। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Sunny Deol और Dimple Kapadia एक छत के नीचे फिर आए साथ कभी उड़े थे दोनों के अफेयर के किस्से
01 / 07

Sunny Deol और Dimple Kapadia एक छत के नीचे फिर आए साथ, कभी उड़े थे दोनों के अफेयर के किस्से

Sunny Deol And Dimple Kapadia Spotted Together: बॉलीवुड के तारा सिंह यानी देओल ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 'गदर 2' के हिट होते ही सनी देओल के पास फिल्मों की कतार लग गई। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में सनी देओल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, वह एक बार फिर से डिंपल कपाड़िया के साथ एक ही छत के नीचे नजर आए। दोनों को मुंबई में एक आई क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया। तो चलिए एक नजर डालते हैं सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की इन फोटोज पर-और पढ़ें

ब्लैक आउटफिट में नजर आईं डिंपल कपाड़िया
02 / 07

ब्लैक आउटफिट में नजर आईं डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया आई क्लीनिक के बाहर ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। बता दें कि वह और सनी देओल एक ही आई क्लीनिक के बाहर नजर आए, लेकिन दोनों अलग-अलग वक्त पर निकले थे।

सनी देओल के अंदाज ने खींचा ध्यान
03 / 07

सनी देओल के अंदाज ने खींचा ध्यान

सनी देओल इस दौरान ग्रे टीशर्ट-ट्राउजर और ब्लैक हैट में नजर आए। डिंपल कपाड़िया के जाने के बाद सनी देओल आई क्लीनिक के बाहर निकले थे।

काफी वक्त बाद एक छत के नीचे आए सनी और डिंपल
04 / 07

काफी वक्त बाद एक छत के नीचे आए सनी और डिंपल

बता दें कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को आखिरी बार अगस्त में साथ देखा गया था। वहीं महीनों बाद एक बा फिर से सनी देओल और डिंपल साथ नजर आए।

सनी संग उड़े थे डिंपल के अफेयर के किस्से
05 / 07

सनी संग उड़े थे डिंपल के अफेयर के किस्से

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। यहां तक कि दोनों के अफेयर के किस्से भी खूब सामने आए थे। सनी देओल पर डिंपल संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगा था।

सनी देओल को छोटे पापा कहती थीं ट्विंकल
06 / 07

सनी देओल को छोटे पापा कहती थीं ट्विंकल

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई थीं कि डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना, सनी पाजी को छोटे पापा तक कहती थीं।

अमृता सिंह ने लगाई थी सनी-डिंपल के रिश्ते पर मुहर
07 / 07

अमृता सिंह ने लगाई थी सनी-डिंपल के रिश्ते पर मुहर

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने भी सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। खबर यह भी है कि डिंपल ही अमृता और सनी के बीच आई थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited