Sunny Deol की ये 6 फिल्में नहीं हुईं कभी रिलीज, वरना सलमान-शाहरुख भी भरते पानी

Shelved movies of Sunny Deol: 90 के दशक से अब तक बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने का बेहतरीन फिल्मों में काम किया। आइए सनी देओल की उन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने कभी सिनेमाघरों की शक्ल नहीं देखी। देखें पूरी लिस्ट...

01 / 08
Share

Sunny Deol की इन 6 फिल्में ने नहीं देखी सिनेमाघरों की शक्ल

Shelved movies of Sunny Deol: बीते साल रिलीज हुई 'गदर 2' की धांसू सफलता ने सनी देओल (Sunny Deol) को एक बार फिर सातवें आसमान पर ला दिया है। 90 के दशक में सनी देओल ने 'दामिनी', 'जिद्दी', 'जीत', 'घातक', 'घायल' और 'बेताब' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों ने सनी देओल को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको सनी देओल की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी रिलीज नहीं हुई हैं। लिस्ट देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी।

02 / 08
Share

शीशा

साल 2001 में सनी देओल ने गुड्डू धनोआ की हॉरर फिल्म साइन की थी। हालांकि बाद यह प्रोजेक्ट बंद कर दिया था और मेकर्स ने बाद इस प्रोजेक्ट के सोनू सूद और नेहा धूपिया के साथ बनाया।

03 / 08
Share

यश चोपड़ा की बिग-बजट फिल्म की साइन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मशाल' के बाद यश चोपड़ा ने सनी देओल के साथ एक बड़े बजट की फिल्म बनाने का फैसला किया था। फिल्म में दिलीप कुमार और अनिल कपूर भी दिखाई देने वाले थे लेकिन यह प्रोजेक्ट भी बंद हो गया।

04 / 08
Share

चुनौती

साल 1999 में सनी देओल की इस फिल्म के लिए रेखा को साइन किया गया था। फिल्म में अरशद वारसी, शक्ति कपूर और मुकेस ऋषि सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले थे लेकिन किसी कारण यह भी फिल्म बंद कर दी गई।

05 / 08
Share

इंडियन

साल 1997 में पहलाज निहलानी ने फिल्म 'इंडियन' के लिए सनी देओल के अपोजिट ऐश्वर्या राय को कास्ट करने का मन बनाया था। किसी कारण यह फिल्म मेकर्स को बीच में ही बंद करनी पड़ी।

06 / 08
Share

इश्क-मुश्क

सनी देओल के साथ फिल्म 'इश्क-मुश्क' में बॉबी देओल, डिंपल कपाड़िया और सोनाली बेंद्रे नजर आने वाली थीं। हालांकि इस फिल्म को भी मेकर्स ने बीच में ही बंद कर दिया था।

07 / 08
Share

तीरंदाज

डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने फिल्म 'तीरंदाज' के लिए सनी देओल और श्रीदेवी को फाइनल किया था। इस फिल्म के बंद होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

08 / 08
Share

लाहौर 1947 में दिखेंगे सनी देओल

'गदर 2' के बाद अब सनी देओल को जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' में देखा जाएगा। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह फिल्म आमिर खान के बैनर तले बनाई जा रही है।