​TRP के महाराजा बन सकते हैं इंडियन टीवी सीरियल अगर बना लें इन पाकिस्तानी शो का रीमेक, अनुपमा होगा कोने में​

हिन्दी शो के ड्रामा और वही पुरानी कहानी देखकर फैंस बोर हो गए हैं। अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है ने लोगों का भेजा फ्राइ कर दिया है अगर इंडियन टीवी शो टीआरपी किंग बनना चाहते हैं तो वह इन पाकिस्तानी शो का रीमेक बना सकते हैं।

टीआरपी बढ़ा सकता है इन शो का रीमेक
01 / 08

टीआरपी बढ़ा सकता है इन शो का रीमेक

अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी देखकर बोर हो गए हैं तो आपको पाकिस्तानी ड्रामा देखना चाहिए। ये पाकिस्तानी ड्रामा शो मनोरंजन से भरपूर होते हैं, इनमें कहानी एकदम हटकर होती है। अगर इन्हीं पाकिस्तानी ड्रामा के इंडिया में रीमेक बन जाए तो टीआरपी आसमान छू सकती है। अगर इनके जैसी कहानी को इंडियन सीरियल में बनाया जाए तो दर्शकों को पसंद आएगी। और पढ़ें

सुनो चन्दा
02 / 08

सुनो चन्दा

सुनो चन्दा एक फैमिली ड्रामा सीरियल है जिसे खूब पसंद किया जाता है। इसमें हंसी मजाक के साथ-साथ लव स्टोरी भी है। इसे इंडियन शो में बेहतर तरीके से बनाया जा सकता है।

मेरे पास तुम हो
03 / 08

मेरे पास तुम हो

यह एक बहुत फेमस पाकिस्तानी ड्रामा है जिसमें एक ऐसे मिडल क्लास आदमी की कहानी दिखाई जाती है जिसकी पत्नी पैसों के लिए उसे छोड़ देती है। ऐसी कहानी इंडिया में बनेगी तो खूब चल सकती है।

हद-ए-वफ़ा
04 / 08

हद-ए-वफ़ा

इस शो की कहानी बेहद दिलचस्प है। यह शो चार दोस्तों के बारे में है जो हाईस्कूल छोड़कर व्यावहारिक जीवन में प्रवेश करते हैं, बड़े होने पर गलतियाँ करते हैं, प्यार में पड़ जाते हैं, और अपने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

दिल लगी
05 / 08

​दिल लगी

शो की कहानी भारत के लोगों को खूब पसंद आ रही है। सिंध के अंदरूनी इलाकों की गलियों में स्थित, अनमोल अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी माँ और छोटी बहन के साथ रहती है। एक सामंत ने दावा किया कि उसके पिता ने उस पर पैसे उधार लिए थे और उसने अपने बेटे मोहिद को पैसे वसूलने का काम सौंपा, जो अनमोल से प्यार करने लगता है। दोनों के बीच प्यार हो जाता है और कहानी आगे बढ़ती है। और पढ़ें

स्टैंडअप गर्ल
06 / 08

स्टैंडअप गर्ल

यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो स्टैन्ड अप कॉमेडी करना चाहती है, फिर उसकी माँ की मौत हो जाती है और अपने नाना के परिवार के साथ रहती है। वह परिवार ऐसा होता है जिसमें हंसी मजाक के साथ बेहद दिलचस्प माहौल होता है।

इशकिया
07 / 08

इशकिया

यह दो बहनों की कहानी है जिसके प्यार में एक लड़का दीवाना हो जाता है। कहानी बेहद दिलचस्प है साथ ही इसमें हानिया का रोल बेहद प्यारा है।

तेरे बिन
08 / 08

तेरे बिन

तेरे बिन एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दो जोड़ी की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। उनके प्यार में ऐसे-ऐसे मोड आते हैं जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited