पहाड़ों में पति संग छुट्टियां मना रही है Surbhi Chandna, कोसी नदी के किनारे बैठकर उठाया चाय का लुफ्त
टीवी की नई नवेली दुल्हन सुरभि चांदना इन दिनों पति करण शर्मा के साथ छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस उतराखंड की पहाड़ियों में सुंदर नजारों के मजे उठा रहे हैं। सुरभि ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये शानदार नजारें।
सुरभि और करण ने की सफारी
टीवी अदाकारा सुरभि चाँदना अपने पति करण शर्मा के साथ जिम कॉर्बेट में सफारी करने निकली। शादी के बाद एक्ट्रेस अपने पति के साथ पहली बार घूमने गई और इसका अनुभव फैंस के साथ साझा किया। सुरभि ने यहां प्रकृति का नजारा लेते हुए खूब सारी तस्वीरें खींची, करण ने सुरभि को अपने हाथों से कॉफी बनाकर भी पिलाई। यहां देखें एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें
जिम कॉर्बेट के नजारे
सुरभि और करण जिम कॉर्बेट में छुट्टियों को मजा उठाते नजर आए। एक्ट्रेस ने अपने शानदार बुफे की झलक फैंस को दिखाते हुए जीप की फोटो शेयर की। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि करण ने उसे अपने हाथ से कॉफी बनाकर पिलाई।
कोसी नदी
हिमालय से निकली कोसी नदी के किनारे सुरभि और करण ने नजारे को निहारते हुए तस्वीरें ली। कपल साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं।
सुरभि के पति को पसंद है सफारी
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये ट्रिप हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा। हमने खूब मजे किए करण को सफारी करना बेहद पसंद है और मैंने ये कभी नहीं की इसलिए मेरे लिए ये नया अनुभव रहा।
सूट पहनकर गई सुरभि
सुरभि चांदना वेकेशन पर ब्लू सूट पहनकर गई थी। एक्ट्रेस इस लुक में बेहद प्यारी लग रही थी। नई शादी का निखार एक्ट्रेस के चेहरे पर नजर आ रहा था।
पति के साथ इन्जॉय
सुरभि पति करण के साथ उतराखंड के पहाड़ों में छुट्टियां मनाने गई। उन्होंने पति के साथ खूब सारी तस्वीरें भी ली। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं।
स्पेशल थाली
सुरभि चाँदना ने तस्वीरों में अपनी स्पेशल थाली की झलक दिखाई। इस तस्वीर में सुरभि शाही पकवान से भरी इस थाली को फैंस के साथ शेयर किया है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited