करण के नाम का चूड़ा पहनकर सातवें आसमान पर थी Surbhi Chandna की खुशी, तस्वीरों में दिखाई खूबसूरत झलक

Surbhi Chandna Shows Chooda Ceremony Photos On Internet: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। जहां कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने संगीत की झलक दिखाई थी तो वहीं अब सुरभि ने चूड़ा सेरेमनी से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं।

Surbhi Chandna ने दिखाई चूड़ा सेरेमनी की झलक
01 / 08

Surbhi Chandna ने दिखाई चूड़ा सेरेमनी की झलक​

Surbhi Chandna Shows Chooda Ceremony Photos On Internet: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। चाहे 'इश्कबाज' हो या फिर 'नागिन 5', हर एक शो में सुरभि चंदना को खूब पसंद किया गया है। बीते 3 मार्च को सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी रचाई थी। सुरभि चंदना की शादी की तस्वीरों और वीडियो से पूरा इंटरनेट पटा हुआ था। वहीं हाल ही में सुरभि चंदना ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की झलक साझा की है, जिसे देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। तो चलिए एक नजर डालते हैं सुरभि चंदना की इन तस्वीरों पर-

चूड़ा सेरेमनी के लिए खूबसूरती से सजीं सुरभि
02 / 08

चूड़ा सेरेमनी के लिए खूबसूरती से सजीं सुरभि

सुरबि चंदना ने चूड़ा सेरेमनी के लिए सूट पहना, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। वहीं मैचिंग ज्वैलरी ने उनके लुक की शोभा और बढ़ा दी।

रस्मों-रिवाजों से पूर्ण दिखी सेरेमनी
03 / 08

रस्मों-रिवाजों से पूर्ण दिखी सेरेमनी

सुरभि चंदना की चूड़ा सेरेमनी में कई रिवाज हुए। इस दौरान एक्ट्रेस के पैर में भी कुछ बांधा गया। वहीं सुरभि की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखाई दी।

सुरभि ने दिखाई चूड़े की झलक
04 / 08

सुरभि ने दिखाई चूड़े की झलक

चूड़ा सेरेमनी में भले ही दुल्हन अपना चूड़ा नहीं देखती है। लेकिन बाकी लोगों को इसकी खूबसूरती का दीदार करने का पूरा हक होता है। वहीं सुरभि ने भी फैंस के साथ ये फोटोज शेयर कीं।

करण शर्मा ने भी निभाई रस्में
05 / 08

करण शर्मा ने भी निभाई रस्में

सुरभि चंदना ने करण शर्मा के साथ हुई रस्मों की झलक भी दिखाई। बता दें कि वह और सुरभि करीब 13 सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

चूड़ा पहन बेहद खुश दिखीं सुरभि
06 / 08

चूड़ा पहन बेहद खुश दिखीं सुरभि

हाथों में चूड़ा सजने के बाद सुरभि चंदना की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई। एक्ट्रेस की इस खुशी को लेकर फैंस भी उनकी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।

चूड़ा पहन सुरभि ने दिये एक से एक पोज
07 / 08

चूड़ा पहन सुरभि ने दिये एक से एक पोज

सुरभि चंदना ने चूड़ा पहनने के बाद एक से बढ़कर एक पोज मीडिया को दिये। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चूड़ा सेरेमनी के दौरान मेरे अंदर भावनाओं का उतार-चढ़ाव हो रहा था। मैंने मम्मी-पापा से आंख मिलानी बंद कर दी थी, क्योंकि मुझे मालूम है कि मुझे उनसे अलग होने की फीलिंग आने लगेगी। जिंदगी के नए सफर की एक्साइटमेंट मुझे मां-पापा से दूर जाने के दुख के साथ मिल रही थी।"

3 मार्च को हुए थे सुरभि और करण के फेरे
08 / 08

3 मार्च को हुए थे सुरभि और करण के फेरे

सुरभि चंदना और करण शर्मा के फेरे 3 मार्च को हुए थे। बता दें कि उनकी शादी में श्रेणु पारिख, मानसी श्रीवास्तव जैसे कई सितारों ने शिरकत की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited