शक्ल-सूरत के चक्कर में कभी ठुकराई गई थीं ये 9 TV हसीनाएं, आज जेब में रखकर चलती हैं इंडस्ट्री
TV Actresses Faces Rejection Due To Their Looks And Complexions: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें शक्ल सूरत देखकर कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया जाता था। लेकिन आज उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग ही मुकाम हासिल किया है।
शक्ल-सूरत के चक्कर में रिजेक्शन झेल चुकी हैं ये टीवी हसीनाएं
TV Actresses Faces Rejection Due To Their Looks And Complexions: खूबसूरती के आधार पर चीजों को जज करना दुनिया का दस्तूर बन चुका है। यहां तक कि नौकरी में भी अब शक्ल सूरत देखा जाने लगा है। ऐसा ही वाकया कई बार हमारी टीवी की हसीनाओं के साथ भी हुआ, जब शक्ल-सूरत के चक्कर में उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि उन्होंने अपनी मेहनत के दमपर टीवी इंडस्ट्री में डंका बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर सुरभि चंदना तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद को उनकी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के लिए खूब जाना जाता है। उर्फी जावेद कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। लेकिन करियर के शुरुआत में उन्हें 'बदसूरत' कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था।
निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा को भी रिजेक्शन एक नहीं बल्कि कई बार झेलना पड़ा है। प्रोजेक्ट्स से तो वह निकाली जाती ही थीं, साथ ही लोगों के ताने भी सुनती थीं। लेकिन इस चीज को कभी निया ने अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
शफक नाज (Shafaq Naaz)
एक्ट्रेस शफक नाज ने 'महाभारत' सहित कई टीवी शो में काम किया है। शफक नाज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें केवल इस वजह से रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि रोल के मुताबिक उनका वजन थोड़ा ज्यादा था।
उल्का गुप्ता (Ulka Gupta)
उल्का गुप्ता के हाथ से भी की प्रोजेक्ट्स सिर्फ इसलिए निकल गए, क्योंकि उनकी स्किन टोन थोड़ी डार्क है। एक्ट्रेस ने ये बात खुद जाहिर की थी। हालांकि इन सबसे उल्का गुप्ता ने कभी भी हार नहीं मानी और टीवी इंडस्ट्री में डटी रहीं।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul touqeer Khan)
'इमली' फेम सुंबुल तौकीर खान को अपने रंग-रूप के कारण रिजेक्शन झेलना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद सुंबुल ने किया था। उन्होंने बताया था कि जब भी वह ऑडिशन के लिए जातीं तो मेकर्स का कहना होता था कि उन्हें गोरी त्वचा वाली लड़की चाहिए।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
शिवांगी जोशी को करियर के शुरुआत में शक्ल-सूरत के कारण रिजेक्शन झेलने पड़े थे। लोग उन्हें चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के वजह से ताना मारा करते थे। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद किया है। उनके मुंह पर कह दिया जाता था कि दूसरी एक्ट्रेस की स्किन अच्छी है, फेस क्लियर है।
कृतिका सेंगर (Kratika Sengar)
'कसम तेरे प्यार की' से सबका दिल जीतने वाली कृतिका सेंगर को भी रंग रूप के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ चुका है। कई बार उनके हाथ से प्रोजेक्ट भी रंग-रूप के कारण ही निकल जाते थे।
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)
सुरभि चंदना भी टीवी इंडस्ट्री में रिजेक्शन झेलकर बैठी हुई हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने आप को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। सुरभि चंदना को उनके रंग के साथ-साथ उनके दांतों के लिए भी ताना मारा जाता था और उसे ठीक कराने के लिए कहा जाता था। लेकिन एक्ट्रेस हमेशा अपने लुक्स के लिए कॉन्फिडेंट रहीं।
हिना खान (Hina Khan)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में छाने वाली हिना खान भी अपने करियर में रिजेक्शन झेल चुकी हैं। वो भी टैलेंट नहीं बल्कि रंग-रूप के कारण हिना खान के हाथ से प्रोजेक्ट्स निकल जाया करते थे। ये बात खुद एक्ट्रेस ने साझा की है।
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
महाकुम्भ जा रहे हैं तो जानें प्रयागराज के 9 स्टेशनों में से कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
NDA क्रैक करने के बाद कहां होती है ट्रेनिंग, कैडेट्स को मिलती है इतनी सैलरी
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
Sakat Chauth Vrat Katha In Hindi: इस पौराणिक कथा के बिना अधूरा है सकट चौथ व्रत, पढ़ें तिलकुट की कहानी
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Sakat Chauth Puja Muhurat 2025: सकट चौथ पूजा का मुहूर्त कब से कब तक रहेगा, नोट कर लें तिल चौथ पूजा की टाइमिंग
इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को मिला भारत का वीजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited