छोटे-मोटे रोल निभाकर TV की शहजादियां बनीं ये 9 हसीनाएं, अब इंडस्ट्री पर चलाती हैं अपने नाम का सिक्का

TV Actresses Career Shines After Playing Supporting Role: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी किस्मत साइड रोल निभाकर चमकी। इस लिस्ट में सुरभि चंदना से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक शामिल हैं।

छोटे पर्दे पर साइड रोल निभाकर चमकी इन TV हसीनाओं की किस्मत
01 / 10

छोटे पर्दे पर साइड रोल निभाकर चमकी इन TV हसीनाओं की किस्मत

TV Actresses Career Shines After Playing Supporting Role: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो अगर साइड कैरेक्टर बनकर आते हैं तो वे अपने करियर में साइड कैरेक्टर तक ही सीमित रह जाते हैं। लेकिन हमारी टीवी की कुछ हसीनाओं ने इस बात को ही गलत साबित कर दिया। उन्होंने भले ही इंडस्ट्री में बतौर साइड कैरेक्टर कदम रखा, लेकिन अब वे लीड एक्ट्रेस बनकर राज करती हैं। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शिवांगी जोशी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी हसीनाओं पर-और पढ़ें

आयशा सिंह Ayesha Singh
02 / 10

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह ने 'डॉली अरमानों की' और 'यहां मैं घर-घर खेली' जैसे शोज में साइड रोल निभाया था। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड एक्ट्रेस बन वह लोगों के दिलों पर छा गईं।

सुंबुल तौकीर खान Sumbul Touqeer Khan
03 / 10

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

सुंबुल तौकीर खान कई टीवी शो में बतौर साइड कैरेक्टर नजर आई हैं, जिसमें 'जोधा अकबर' भी शामिल है। लेकिन अब वह लीड एक्ट्रेस बनकर लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

राची शर्मा Rachi Sharma
04 / 10

राची शर्मा (Rachi Sharma)

राची शर्मा 'वो तो है अलबेला' में साइड रोल में नजर आई थीं। लेकिन 'दुर्गा और चारू' व 'कुमकुम भाग्य' में उन्हें लीड रोल हासिल हुआ।

रिया शर्मा Rhea Sharma
05 / 10

रिया शर्मा (Rhea Sharma)

रिया शर्मा ने कई प्रोजेक्ट्स में बतौर साइड रोल काम किया है। इसमें 'एमएस धोनी' फिल्म भी शामिल है। लेकिन 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में वे लीड रोल में नजर आई थीं।

सुभा राजपूत Subha Rajput
06 / 10

सुभा राजपूत (Subha Rajput)

सुभा राजपूत ने 'इश्कबाज' जैसे शो में साइड रोल निभाया था। लेकिन अब वह 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में लीड एक्ट्रेस बन सबका दिल जीत रही हैं।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
07 / 10

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

शिवांगी जोशी ने कम उम्र में ही टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था। वह 'परवरिश' और 'बेइंतेहा' जैसे शोज में नजर आई थीं। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा बनते ही उनकी किस्मत मानो चमक उठी।

सुरभि चंदना Surbhi Chandna
08 / 10

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)

सुरभि चंदना ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'कुबूल है' में हया के रोल में नजर आईं। लेकिन अब वह लीड एक्ट्रेस बनकर सबके दिलों पर राज करती हैं।

निया शर्मा Nia Sharma
09 / 10

निया शर्मा (Nia Sharma)

निया शर्मा ने 'काली: एक अग्निपरीक्षा' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसमें उनका साइड रोल था। लेकिन आज वह भी लीड एक्ट्रेस बनकर शोज में चमकती हैं।

प्रणाली राठौड़ Pranali Rathod
10 / 10

प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)

प्रणाली राठौड़ की किस्मत भी छोटे-मोटे रोल निभाते हुए चमकी है। हालांकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वह अक्षरा के तौर पर नजर आई थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited