Surbhi Jyoti Wedding: अग्नि को साक्षी मान सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी संग लिए फेरे, लाल जोड़े में लगी चांद सी खूबसूरत

​Surbhi Jyoti Wedding Pics: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक सुरभि ज्योति आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं। कल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग सात फेरे लिए, यहां देखिए तस्वीरें।

यहां देखें Surbhi Jyoti-Sumit Suri की शादी की तस्वीरें
01 / 07

यहां देखें Surbhi Jyoti-Sumit Suri की शादी की तस्वीरें

Surbhi Jyoti Wedding: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। कल एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस के फैंस शादी के लिए काफी उस्तुक थे और अब तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शादी कि मनमोहक तस्वीरें। और पढ़ें

सुरभि ज्योति ने लिए सात फेरे
02 / 07

सुरभि ज्योति ने लिए सात फेरे

सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी संग कल 27 अक्टूबर 2024 को आखिरकार सात फेरे लेकर धर्म पत्नी बन गई हैं। दोनों इस तस्वीर में अग्नि को साक्षी मान फेरे ले रहे हैं।

खुशी से फूले नहीं समाई सुरभि ज्योति
03 / 07

खुशी से फूले नहीं समाई सुरभि ज्योति

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शादी होने के बाद सुरभि ज्योति पति सुमित सूरी का हाथ पकड़ काफी खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस पर फैंस काफी प्यार लूटा रहे हैं।

सुरभि ज्योति0-सुमित सूरी का आउट्फिट
04 / 07

सुरभि ज्योति0-सुमित सूरी का आउट्फिट

अपने इस खास दिन पर सुरभि ज्योति ने गोल्डन और रेड कलर का लहंगा पहना। वहीं दूसरी तरफ सुमित ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी और दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं।

सुरभि ज्योति की हाथों की मेहंदी
05 / 07

सुरभि ज्योति की हाथों की मेहंदी

सुरभि ज्योति ने अपनी शादी में मिनीनल स्टाइल मेहंदी लगाई थी जो अभी काफी ट्रेंड में चल रही है। यह तस्वीर कन्यादान है की जो सुरभि के माता-पिता कर रहे हैं।

फैंस-टीवी सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
06 / 07

फैंस-टीवी सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी को इस नई शुरुआत के लिए फैंस समेत कई टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। हर कोई इस कपल की बलाएं लेने से पीछे नहीं हट रहा।

5 साल से कर रहे थे सुमित सूरी-सुरभि ज्योति एक दूजे को डेट
07 / 07

5 साल से कर रहे थे सुमित सूरी-सुरभि ज्योति एक दूजे को डेट

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी कि पहली मुलाकात वीडियो हांजी मैरिज का मंत्रा के सेट पर हुई थी। 5 साल एक दूजे को डेट करने के बाद सुरभि और सुमित शादी के बंधन में बंध गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited