Surbhi Jyoti रिसेप्शन पर गोल्डन लहंगा पहन लगीं बिल्कुल बार्बी डॉल, बीवी की खूबसूरती देख खो गए सुमित सुरी
Surbhi Jyoti Sumit Suri Reception Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सुरी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन सुरभि ज्योति ने अपने रिसेप्शन से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा। इन फोटोज में सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की जोड़ी कमाल की लगी।
सुरभि ज्योति-सुमित सुरी के रिसेप्शन से जुड़ी तस्वीरें आईं सामने
Surbhi Jyoti Sumit Suri Reception Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की जोड़ी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और लगातार अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सुरभि ज्योति ने अपने रिसेप्शन से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की इन फोटोज पर फैंस भी बलाएं लेते नजर आ रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-
गोल्डन ड्रेस में नजर आईं सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के हर एक फंक्शन पर बेहद प्यारी-प्यारी ड्रेस पहनी। रिसेप्शन के लिए उन्होंने गोल्डन लहंगा चुना, जिसमें सुरभि ज्योति की खूबसूरती कमाल की लगी।
पति संग डांस करती नजर आईं सुरभि ज्योति
रिसेप्शन पर सुरभि ज्योति ने अपने पति सुमित सुरी संग जमकर डांस किया। दोनों की जोड़ी देख फैंस भी बलाएं लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए।
दोस्तों संग सुरभि और सुमित ने दिये पोज
सुरभि ज्योति और सुमित सुरी ने अपने दोस्तों के साथ रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। वहीं सुमित सुरी अपनी बीवी की खूबसूरती में खोए नजर आए।
दोस्तों के साथ जमकर नाचे सुरभि और सुमित
सुरभि ज्योति और सुमित सुरी ने रिसेप्शन पर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। एक फोटो में तो सुमित सुरी दोस्तों के साथ जमीन पर लोट-लोटकर डांस करते दिखाई दिये।
सुरभि की शादी में पहुंचे थे कई टीवी स्टार्स
सुरभि ज्योति की शादी में कई टीवी स्टार्स ने शिरकत की थी, जिसमें ऋत्विक धनजानी, साहिल नारंग, कीश्वर मर्चेंट, सुयश रॉय, आशा नेगी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
surbhi jyoti sumit suri reception (1)
बिना कोचिंग 25 की उम्र में तीन बार UPSC पास, घर पर पढ़ाई करके बनीं IAS
Diwali Good Morning Wishes Images in Hindi, Quotes, Messages: अपनों की सुबह को बनाएं यादगार, दीवाली के मौके पर भेजें ये टॉप शुभकामना संदेश, यहां देखें शानदार दिवाली गुड मॉर्निंग विशेज
IPL के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, टीमों ने कभी नहीं किया रिलीज
Kolam For Diwali Muggulu: दिवाली पर झटपट बनाएं ये सिंपल और सुंदर कोलम रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट Kolam Design Photo तो Diwali Muggulu
दिवाली की 6 मिठाइयां जो आसानी से घर पर होती हैं तैयार, जानें बनाने की आसान विधि, बिल्कुल बाजार जैसा मिलेगा स्वाद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited